Editor’s Pick

Rishabh Shetty film Kantara Will Release Ott Platform Amazon Prime Video On 24 November 2022 In Four Languages – Kantara On Ott: चार भाषाओं में अब ओटीटी पर आएगी ‘कांतारा’, इस दिन होगी रिलीज

ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर हिंदी भाषा में भी जबरदस्त कमाई की है। तकरीबन 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। सस्पेंस और जबरदस्त थ्रिलर से भरी इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ‘कांतारा’ ओटीटी पर भी रिलीज के लिए तैयार है।

 

ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म ‘कांतारा’ पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, किवदंतियों और पीढ़ीगत रहस्यों पर आधारित है। बात करें फिल्म को इसकी कहानी कुछ इस तरह से है कि एक राजा ने देवता माने जाने वाले एक पत्थर के बदले अपनी कुछ जमीन गांवों वालों को दे दी थी। अब राजा के वंशज उस जमीन को दोबारा से वापस लेना चाहते हैं, लेकिन देवता ने राजा से कहा था कि अगर वह जमीन देने की शर्त से वापस पीछे हटा तो अनर्थ का सामना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ एक फॉरेस्ट ऑफिसर है, जो जंगल को संरक्षित करना चाहता है।

होम्बाले फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘कांतारा’ की ओटीटी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया गया है। बता दें कि कांतारा 24 नवंबर 2022 यानी कल से ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हालांकि अभी हिंदी पट्टी दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि मेकर्स अभी इसे मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में ही ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं।

 

फिल्म कांतारा को सेलेब्स से लेकर समीक्षकों की भी सराहना मिली है। इसके रोमांचित कर देने वाले दृश्यों और कहानी ने हर किसी का दिल जीत लिया है और शायद यही वजह रही कि अन्य फिल्मों की तुलना में छोटी लागत से बनी इस फिल्म ने तीन सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।

 




Source link

Related Articles

Back to top button