Editor’s Pick

Rishi Sunak And Akshata At Number 17 In Britain’s Asian Rich List, Know Which Indian Family Is On Top? – Uk-asian Rich List: ब्रिटिश पीएम व पत्नी अक्षता एशियाई अमीरों की लिस्ट में, जानें कितनी संपत्ति है उनके पास?

Rishi Sunak
– फोटो : twitter/@ajplus

ख़बर सुनें

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को ब्रिटेन में ‘एशियाई अमीरों की सूची 2022’ में शामिल किया गया है। इस सूची में शीर्ष पर हिंदुजा परिवार का नाम है। लिस्ट में शामिल सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति करीब 79 करोड़ पाउंड की अनुमानित संपत्ति के साथ 17वें स्थान काबिज हैं। बता दें कि अक्षता मूर्ति आईटी क्षेत्र की दिग्गज भारतीय कंपनी इंफोसिस के संस्थापक  एनआर नारायणमूर्ति की बेटी हैं। ऋषि सुनक ने 25 अक्टूबर को ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे सात सप्ताह पहले वह लिज़ ट्रस से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में पिछड़ गए थे। 

इनवेस्टमेंट बैंकर से राजनेता और फिर ब्रिटिश पीएम बनने वाले 42 वर्षीय सुनक पिछले 210 सालों में सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं। वे ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री भी हैं। ब्रिटेन के एशियन रिच रिच लिस्ट 2022 के अनुसार सुनक दंपति के बाद करीब 790 मिलियन पाउंड यानी भारतीय रुपयों में करीब 78,11,39,20,200 रुपयों की अनुमानित संपत्ति है। यूके के सबसे अमीर सांसदों में शामिल ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक साल 2015 में यॉर्कशर के रिचमंड से जीत हासिल कर पहली बार यूके की संसद में पहुंचे थे। 

इस साल की एशियाई अमीरों की सूची में ब्रिटेन के 16 अरबपतियों को जगह मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में इनकी संख्या अधिक है। अधिकांश अरबपतियों की संपत्ति में पिछले एक वर्ष के दौरान वृद्धि हुई है। इस बार इस सूची में शामिल अमीरों की कुल संपत्ति 113.2 अरब पाउंड है, जो पिछले साल की तुलना में 13.5 अरब पाउंड अधिक है।

इस सूची में  शीर्ष पर है। उनकी अनुमानित संपत्ति का मूल्य 30.5 अरब पाउंड है, जो पिछले साल से तीन अरब पाउंड ज्यादा है। लंदन के मेयर सादिक खान ने बुधवार रात वेस्टमिंस्टर पार्क प्लाजा होटल में 24वें वार्षिक एशियाई कारोबारी पुरस्कार के दौरान हिंदुजा समूह के सह-चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा की बेटी रितु छाबड़िया को ‘एशियाई अमीरों की सूची 2022’ की एक प्रति भेंट की। अशोक लिलैंड और इंडसइंड बैंक से ब्रांड का संचालन करने वाला हिंदुजा समूह भारतीय जड़ों वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर का कारोबारी ग्रुप है। हिंदुजा परिवार ब्रिटेन का सबसे अमीर कारोबारी घराने के रूप में स्थापित है। 108 साल पुराने हिंदुजा ग्रुप Hinduja Group की कुल पारिवारिक संपत्ति 14 अरब डॉलर की है। हिंदुजा ग्रुप का कारोबार 38 देशों में फैला है, ग्रुप में करीब 1.5 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। ग्रुप में कारोबार ऑटोमोटिव से लेकर बैंकिंग, केमिकल्स, पावर, मीडिया और हेल्थकेयर जैसे 11 क्षेत्रों तक फैला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटिश पीएम सुनक और पत्नी अक्षता मूर्ति करीब 15 मिलियन पाउंड की अचल संपत्ति के मालिक हैं। सुनक और मूर्ति के पास चार घर हैं। जिनमें दो लंदन में, एक यॉर्कशायर में और एक घर लॉस एंजिल्स में है है। ‘द गार्जियन’ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार दंपती के पास यूके और कैलिफोर्निया में भी चार अचल संपत्तियां मौजूद हैं। इनमें केंसिंग्टन में 7 मिलियन पाउंड की कीमत का पांच कमरों का घर और यॉर्कशायर में 12 एकड़ में फैली करीब 1.5 मिलियन पाउंड मूल्य की जॉर्जियाई हवेली शामिल है। दंपनी के पास लंदन के ओल्ड ब्रॉम्पटन रोड पर एक फ्लैट और सांता मोनिका बीच पर एक पेंटहाउस भी है जिसकी अनुमानित कीमत 5.5 मिलियन पाउंड। वहीं ब्रिटिश पीएम की पत्नी अक्षता के पास इंफोसिस में 690 मिलियन पाउंड की 0.93 फीसदी की हिस्सेदारी है। 30 सितंबर तक उनके पास दिग्गज आईटी कंपनी के करीब 3,89,57,096 शेयर मौजूद थे।

विस्तार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को ब्रिटेन में ‘एशियाई अमीरों की सूची 2022’ में शामिल किया गया है। इस सूची में शीर्ष पर हिंदुजा परिवार का नाम है। लिस्ट में शामिल सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति करीब 79 करोड़ पाउंड की अनुमानित संपत्ति के साथ 17वें स्थान काबिज हैं। बता दें कि अक्षता मूर्ति आईटी क्षेत्र की दिग्गज भारतीय कंपनी इंफोसिस के संस्थापक  एनआर नारायणमूर्ति की बेटी हैं। ऋषि सुनक ने 25 अक्टूबर को ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे सात सप्ताह पहले वह लिज़ ट्रस से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में पिछड़ गए थे। 




Source link

Related Articles

Back to top button