Editor’s Pick

Road Accident:कोरबा में ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत, तीन गंभीर घायल – Truck Crushed Two Bike Riders In Korba

road accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कोरबा जिले के कटघोरा थाना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार, कटघोरा-बिलासपुर मार्ग पर सुतर्रा के पास दो बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दोनों बाइक सवार सुतर्रा से मोहनपुर स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। नेशनल हाईवे पर जाम लगने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई।


Source link

Related Articles

Back to top button