Rohit Sharma Have Won 9 Trophies As Captain Till Now Won Two Asia Cup For Indian Cricket Team

0
2

Rohit Sharma’s Trophies As Captain: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 का खिताब जीता. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब रोहित शर्मा की कप्तान में भारतीय टीम ने किसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया हो. इससे पहले 2018 में खेले गए एशिया कप में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही खिताब जीता था. 

रोहित शर्मा कितने शानदार कप्तान हैं, इस बात का अंदाज़ा आईपीएल से भी लगाया जा सकता है. रोहित आईपीएल में सबसे पहले 5 ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान बने थे. वहीं बतौर भारतीय कप्तान बात करें तो रोहित शर्मा ने 2018 में एशिया कप के अलावा अपनी कप्तानी में उसी साल भारत को निदाहास ट्रॉफी में विजयी बनाया था. अब तक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा कई ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. 

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा अपनी टीम को चैंपियंस लीग का खिताब भी जिता चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने 2013 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती थी. आईपीएल और भारत के लिए बतौर कप्तान रोहित शर्मा अब तक कुल 9 ट्रॉफी चुके हैं. 

रोहित शर्मा बतौर कप्तान जीत चुके हैं 9 ट्रॉफी 

  • आईपीएल 2013 जीता
  • चैंपियंस लीग 20 2013 जीता
  • आईपीएल 2015 जीता
  • आईपीएल 2017 जीता
  • एशिया कप 2018 जीता
  • निदाहास ट्रॉफी 2018 जीती
  • आईपीएल 2019 जीता
  • आईपीएल 2020 जीता
  • एशिया कप 2023 जीता.

एशिया कप में 8वां खिताब जीती भारत 

बता दें कि टीम इंडिया ने इस बार एशिया कप का 8वां खिताब जीता. भारत एशिया कप में सबसे ज़्यादा खिताब जीतने वाली टीम है. भारत ने इससे पहले भी रोहित शर्मा की कप्तानी में ही एशिया कप अपने नाम किया था. रोहित शर्मा भारत को दो बार एशिया कप का खिताब जिताने वाले कप्तान बन चुके हैं. बता दें कि मौजूदा वक़्त में रोहित शर्मा भारत के मुख्य कप्तान हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023 Final: ‘वनडे बोल के T20 दिखा दिया’, 37 गेंदों में भारत की जीत पर फैंस के दिलचस्प रिएक्शन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here