Rohit Sharma reached odi century number 30 after more than 1100 days breaks many records | 1101 दिन बाद आई रोहित की वनडे सेंचुरी, टीम इंडिया के हिटमैन ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

Rohit Sharma
IND vs NZ 3rd Odi: भारतीय टीम के कप्तान ने लगभग तीन साल के लंबे समय के बाद वनडे क्रिकेट में शतक पूरा कर लिया। हिटमैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में शतक के लंबे इंतजार को खत्म किया। रोहित ने पूरे 1101 दिन बाद अपना वनडे शतक पूरा किया है। इस शतक के साथ ही भारतीय कप्तान ने बड़े रिकॉर्ड्स को भी तोड़ दिया है।
रोहित का ताबड़तोड़ शतक
रोहित शर्मा को अपनी सेंचुरी तक पहुंचने के लिए सिर्फ 83 गेंद ली। इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार पारी के दौरान कुल 9 चौके और 6 छक्के लगाए। रोहित का ये शतक 2020 के बाद आया है। रोहित ने अपनी आखिरी वनडे सेंचुरी 19 जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मारी थी। रोहित के अलावा शुभमन गिल ने भी इस मैच में अपना शतक पूरा कर लिया है।
पोंटिंग की भी की बराबरी
इसके अलावा रोहित ने इस शतक के साथ रिकी पोंटिंग के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। रोहित अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने के मामले में रिकी पोंटिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रोहित के अब 30 वनडे शतक हो चुके हैं। उनसे ऊपर अब सिर्फ विराट कोहली (46) और सचिन तेंदुलकर (49) हैं।
इस रिकॉर्ड को भी तोड़ा
Latest Cricket News