Rohit Sharma Reaction On Ravi Ashwin Yuzvendra Chahal And Washington Sundar For World Cup 2023 Latest Sports News

0
3

Rohit Sharma On Ravi Ashwin & Yuzvendra Chahal: एशिया कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में रवि अश्विन, युजवेन्द्र चहल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. वहीं, भारतीय टीम के एलान के बाद बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि आगामी वर्ल्ड कप में ज्यादातर वहीं खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जो एशिया कप टीम का हिस्सा हैं… तो क्या ऐसे में रवि अश्विन, युजवेन्द्र चहल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद हो चुके हैं? इस सवाल का जवाब दिया है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने.

रवि अश्विन, युजवेन्द्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के लिए दरवाजे बंद हो गए?

रोहित शर्मा ने कहा कि रवि अश्विन, युजवेन्द्र चहल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में ऑफ स्पिनर और लेग स्पिनर पर हमने काफी देर तक विचार-विमर्श किया. लेकिन हमने नंबर-8 और नंबर-9 पर ऐसे खिलाड़ियों को तवज्जों दिया, गेंदबाजी के अलावा जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में योगदान दे सके. इस साल अक्षर पटेल ने शानदार ऑलराउंडर खेल का नजारा पेश किया है. खासकर, लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में. इस वजह से हमने अक्षर पटेल पर दांव खेला.

टीम चयन में अक्षर पटेल को तवज्जों क्यों मिली?

भारतीय कप्तान ने कहा कि अक्षर पटेल बल्लेबाजी को गहराई देंगे. इसके अलावा हमारी टीम में एक लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज के विकल्प मौजूद होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर पर प्रतिक्रिया दी. रोहित शर्मा का कहना है कि रवि अश्विन, युजवेन्द्र चहल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. गौरतलब है कि सोमवार को बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का एलान किया. इस दौरान भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

India Asia Cup Squad: कप्तान रोहित का फ्लेक्सिबिलिटी के सवाल पर जवाब हुआ वायरल, कहा- इसका मतलब ये नहीं कि…

Asia Cup 2023: 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल राहुल, श्रेयस अय्यर पर भी आया बड़ा अपडेट

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here