Rohit Sharma Record Virat Kohli Sachin Tendulkar IND Vs PAK Asia Cup 2023 Latest Sports News

0
2

Rohit Sharma Stats & Record: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. यह रोहित शर्मा के वनडे करियर का 50वां अर्धशतक है. भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल मैचों में पचास फिफ्टी बनाने वाले रोहित शर्मा आठवें खिलाड़ी हैं. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया. दरअसल, पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन अफरीदी करने आए. रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर छक्का लगा दिया. यह पहली बार हुआ जब किसी बल्लेबाज ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में छक्का लगाया हो.

इन दिग्गजों की फेहरिस्त में शामिह हुए रोहित शर्मा…

भारत के लिए वनडे मैचों में सिचन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा बार पचास रनों का आंकडा पार किया है. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे फॉर्मेट में 96 अर्धशतक दर्ज है. जबकि इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 83 अर्धशतक जड़े. वहीं, इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली और विराट कोहली का नंबर है. महेन्द्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली और विराट कोहली के नाम वनडे फॉर्मेट में क्रमशः 73, 72 और 65 अर्धशतक दर्ज है.

इस मामले में रोहित-गिल ने सचिन-विराट की बराबरी की…

नेपाल के खिलाफ भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की थी. वहीं, अब पाकिस्तान के खिलाफ 121 रनों की साझेदारी की. इस तरह रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ियों में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की जोड़ी के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो पाकिस्तान को कितना दिया जाएगा लक्ष्य? पढ़ें मैच का पूरा गणित

Watch: एक-दूसरे को देखते रह गए पाकिस्तानी फील्डर, नहीं पकड़ पाए कैच, सोशल मीडिया पर बाबर आजम की टीम का उड़ा मजाक

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here