Editor’s Pick

Roopa Ganguly Birthday: Actress Cried A Lot While Shooting B R Chopra Mahabharat Know Details In Hindi – Roopa Ganguly: चीर हरण के सीन के समय फूट-फूट कर रोई थीं रूपा गांगुली, चुप कराने में क्रू को लगा था आधा घंटा

रूपा गांगुली आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। रूपा गांगुली की गिनती इंडस्ट्री की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में होती है। बंगाली, साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक रूपा गांगुली ने कई अलग-अलग किरदार अदा किए हैं। लेकिन, उन्हें द्रोपदी के किरदार के लिए खासतौर से जाना जाता है। अपने अभिनय के दम पर रूपा गांगुली ने बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में द्रोपदी का किरदार जीवंत कर दिया। आज भी इसे खूब पसंद किया जाता है। इस किरदार को अदा करते हुए रूपा गांगुली चीरहरण वाला दृश्य करते हुए खूब फूट-फूटकर रोईं। क्या थी वजह आइए जानते हैं…

महाभारत में द्रौपदी का ‘चीर हरण’ सबसे महत्वपूर्ण घटना है। बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में भी इसे महत्वपूर्ण तरीके से दिखाया गया है। उस सीन को बिल्कुल वास्तविक अंदाज में फिल्माया गया। यह बात भी बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘महाभारत’ में द्रौपदी के चीर हरण के सीन के समय रूपा असल में रोने लगी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक डायलॉग के बीच में ही रूपा गांगुली रोने लगी थीं। इसके बाद करीब आधा घंटा शो के क्रू को उन्हें चुप कराने में लगा। 

Psycho Lover Movies: इन फिल्मों में दिखाया गया जुनूनियत वाला प्यार, साइको लवर बन अभिनेताओं ने खूब डराया
रिपोर्ट्स के मुताबिक उस सीन को करते हुए रूप ने रोते हुए अंग्रेजी में कहा था- ‘कट कौन बोल रहा था’। महाभारत के मेकिंग वीडियो में उनका यह सीन भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दौरान चीर हरण के सीन को दर्शाने के लिए करीब 250 मीटर की साड़ी इस्तेमाल की गई थी, जिसका खास तौर पर ऑर्डर दिया गया था। हालांकि यह बात कुछ ही लोग जानते हैं कि रूपा ने यह लंबी साड़ी नहीं पहनी थी। सीन को जिस तरह से दर्शाया गया वह स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए किया गया था। उन्होंने 6 मीटर की ही साड़ी पहनी थी, इफेक्ट्स के जरिए 250 मीटर की साड़ी को दर्शाया गया था। 

Aamir Khan: एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ घूमने निकले आमिर, यूजर्स बोले- ‘भारत में डर लग रहा होगा?’
रूपा गांगुली द्रोपदी के किरदार में इस कदर रच-बस गई थीं कि वह करीब दो वर्ष तक द्रौपदी के किरदार से बाहर नहीं निकल पाई थीं। बता दें कि रूपा गांगुली बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं। बंगाली फिल्म ‘अबोशेशे’ में गाना गाने के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। बता दें कि रूपा ने हिंदी और बंगाली टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया।

Rani Chatterjee: रानी चटर्जी ने बताई पवन सिंह के साथ काम न करने की वजह, बोलीं- उनकी फिल्मों में हीरोइन…




Source link

Related Articles

Back to top button