Ruhani Sharma Birthday Special South Actress Career Films Web Series Music Videos Lifestyle Unknown Facts

0
2

Ruhani Sharma Unknown Facts: 18 सितंबर 1994 के दिन हिमाचल प्रदेश के सोलन में जन्मी रुहानी शर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वैसे तो वह ज्यादातर तेलुगु सिनेमा में एक्टिव रहीं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी म्यूजिक वीडियो से की थी. इसके अलावा वह वेब सीरीज की दुनिया में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको रुहानी शर्मा की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 

म्यूजिक वीडियो से लगाई दुनिया में ‘आग’

चंडीगढ़ और दिल्ली में पली-बढ़ी रुहानी ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी म्यूजिक वीडियो से की. सबसे पहले वह ‘करवा चौथ’ और ‘कुड़ी तू पटाखा’ म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपनी अदाओं का ऐसा जादू दिखाया कि साउथ सिनेमा में उनकी डिमांड बढ़ गई. 

साउथ सिनेमा से बड़े पर्दे पर रखा कदम

पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में नाम कमाने के बाद रुहानी शर्मा ने तेलुगु और तमिल सिनेमा की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए. उन्होंने साल 2017 के दौरान तमिल फिल्म ‘कदैसी बेंच कार्ति’ से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया. वहीं, साल 2018 मंं फिल्म ‘ची ला सो’ से तेलुगु सिनेमा में कदम बढ़ाए. इसके बाद वह साल 2019 के दौरान फिल्म ‘कमला’ से मलयालम सिनेमा में भी नजर आईं. अब वह फिल्म ‘आगरा’ से हिंदी सिनेमा में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं. बता दें कि फिल्म ‘आगरा’ 24 मई 2023 के दिन कान फिल्म फेस्टिवल में रिलीज हो चुकी है. हालांकि, बड़े पर्दे पर इस फिल्म के आने का इंतजार बाकी है. इसमें रुहानी शर्मा ने माला का किरदार निभाया है.

ओटीटी की दुनिया में भी कमाया नाम

गौरतलब है कि रुहानी ने ओटीटी की दुनिया में भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं. साल 2019 के दौरान वह वेब सीरीज ‘पॉइजन’ में नजर आईं. इसमें उन्होंने जाहन्वी का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया था. इसके बाद वह तेलुगु वेब सीरीज ‘मीट क्यूट’ में दिखीं, जिसमें उन्होंने सरोजा नाम की लड़की की भूमिका अदा की.

Jawan Box Office Collection Day 11: दूसरे संडे फिर ‘जवान’ ने धुंआधार कमाई से हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 500 करोड़ से बस इंच भर दूर है फिल्म, जानें- 11वें दिन का कलेक्शन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here