Russia Claim No Agreements Signed During Kim Jong Un And Vladimir Putin Meeting

0
3

Kim Jong Meet Putin: उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन अपनी ट्रेन से रूस पहुंचे, जहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकत की. पुतिन और किम के मुलाकात पर दुनिया भर की नजरें टिकी रहीं. तमाम मीडिया रिपोर्ट में कई तरह के दावे किए गए. ख़बरें आई कि दोनों नेताओं के बीच हथियारों को लेकर डील हुई है. इसके साथ ही कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. हालांकि अब क्रेमलिन ने सच्चाई के बारे में बताया है. 

चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को क्रेमलिन ने कहा कि इस सप्ताह किम जोंग उन की रूस यात्रा के दौरान रूस और उत्तर कोरिया के बीच किसी तरह का समझौता नहीं हुआ. दोनों देशों के नेताओं ने सैन्य संबंधी या किसी अन्य क्षेत्र में किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर करने की कोई योजना नहीं थी, जिसमें किम ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आमने-सामने बातचीत की हो. 

बुधवार को रूस पहुंचे थे किम जोंग उन 

दिमित्री पेसकोव ने बताया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन अभी भी रूस में हैं, जहां उन्होंने शुक्रवार को एक रूसी लड़ाकू जेट कारखाने का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि किम ने बीते मंगलवार को अपनी स्पेशल बुलेट प्रूफ ट्रेन से रूस यात्रा शुरू की थी. जहां वह बुधवार को पहुंचे. जिसके बाद पुतिन और किम के बीच मुलाकात हुई, जहां दोनों नेताओं के बीच सैन्य सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई है. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार के समझौते पर हस्ताक्षर  नहीं हुआ. 

किम के निमंत्रण को पुतिन ने किया स्वीकार 

इसके साथ ही क्रेमलिन ने गुरुवार को कहा कि पुतिन ने यात्रा की तारीख बताए बिना किम की ओर से उत्तर कोरिया की यात्रा का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. ऐसे में जल्द ही व्लादिमीर पुतिन भी उत्तर कोरिया के दौरे पर जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: US में भारतीय मूल के राष्ट्रपति उम्मीदवार विवेक रामास्वामी का ऐलान- ‘अमेरिका का प्रेसिडेंट बना तो 75 फीसदी सरकारी कर्मचारियों को हटा दूंगा’

 

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here