रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है, लेकिन जंगी पारा गिरने के चढ़ता ही जा रहा है… और अब तो परमाणु संकट दुनिया के दरवाजे पर एक बार फिर दस्तक दे रहा है… वैसे तो जंग रूस और यूक्रेन के बीच है… लेकिन war game रूस और अमेरिका के बीच खेला जा रहा है… superpower अमेरिका के बारूदी जखीरे को अगर कोई चुनौती दे सकता है.तो वो है रूस… ऐसे में रूस ने एक ऐसे weapon को कॉम्बैट ड्यूटी पर लगाया है… जिससे न सिर्फ यूक्रेन में खौफ है … बल्कि डर की दस्तक अमेरिका के दरवाजे पर भी हो रही है.