Editor’s Pick

Salaam Venky movie Review in Hindi By Pankaj Shukla Kajol Revathy Vishal Jethwa Kamal Sadaanah Aamir Khan – Salaam Venky Movie Review: मां के किरदार में काजोल की बेहतरीन अदाकारी, रिश्तों की ये झलकी बहुत रुलाएगी

सलाम वेंकी रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Movie Review

सलाम वेंकी

कलाकार

काजोल
,
विशाल जेठवा
,
राहुल बोस
,
अहाना कुमरा
,
प्रकाश राज
,
राजीव खंडेलवाल
,
कमल सदाना
और
आमिर खान

लेखक

समीर अरोड़ा
और
कौसर मुनीर

निर्देशक

रेवती

निर्माता

सूरज सिंह
,
श्रद्धा अग्रवाल
और
वर्षा कुकरेजा

रिलीज डेट

9 दिसंबर 2022

विस्तार

‘सलाम वेंकी’ कुछ अलग सोचने वाले तीन फिल्म निर्माताओं की साहसिक कोशिश है। सूरज सिंह हिंदी फिल्म जगत में अरसे से सक्रिय रहे हैं। फिल्म निर्माता के तौर पर उनके साथ श्रद्धा और वर्षा ने एक ऐसी कहानी पर फिल्म बनाने का प्रयास किया है, जिसमें एक कालजयी फिल्म बनने के सारे तत्व मौजूद हैं। निर्देशक के तौर पर रेवती भी काफी प्रभावशाली काम करती रही हैं लिहाजा ये फिल्म देखने का पहला बड़ा कारण वह ही बनती है। काजोल ने अपनी सेकेंड इनिंग्स में उन किरदारों को प्राथमिकता देनी शुरू की है, जिनमें उनका अब तक का आभामंडल और निखारने की उनकी योजना साफ नजर आती है। इस कड़ी की नई फिल्म ‘सलाम वेंकी’ उस सिनेमा का हिस्सा है जिसमें लाइलाज बीमारियों से जूझते इंसानों के कष्ट के साथ साथ उनके चारों तरफ बसी दुनिया पर इसके चलते होने वाले असर को भांपने की कोशिश की जाती है। काम आसान नहीं है, लेकिन अच्छा काम करना आसान रहा ही कब है!




Source link

Related Articles

Back to top button