Editor’s Pick

Salman Khan:सलमान खान को मिला धमकी भरा ई-मेल, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर – Salman Khan Received Threat On Email Registered Fir Against Lawrence Bishnoi, Goldy Brar And Mohit Garg



एक्टर को यह मेल लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद आया है, जिसमें गैंगस्टर ने खुलेआम सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। टीवी चैनल को दिए इस साक्षात्कार में लॉरेन्स ने कहा था कि उनके जीवन का एकमात्र  लक्ष्य एक्टर को जान से मारना है।

Star Kids Trolling: ट्रोलिंग के शिकार हो चुके हैं ये स्टारकिड्स, कोई कपड़ों तो कोई फिगर के चलते रहा निशाने पर

 


बांद्रा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, धमकी भरा मेल अभिनेता के कार्यालय द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल आईडी पर शनिवार दोपहर को भेजा गया था। मोहित गर्ग की आईडी से भेजे गए ईमेल में कहा गया है, “गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा उसने। शायद नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना, फेस टू फेस करना हो तो वो बता देना। अभी टाइम रहते सूचित कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।”

Zwigato BO Collection: फैंस को नहीं पसंद आया कपिल का इमोशनल ड्रामा, संडे को ज्विगाटो ने किया महज इतना कलेक्शन





Source link

Related Articles

Back to top button