Editor’s Pick

Salman Khan Is In Relationship With Pooja Hegde Actress Of Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan As Pe Umair Sandhu Tweet – Salman Khan: सलमान खान को फिर हुआ प्यार! 24 साल छोटी इस अभिनेत्री को कर रहे डेट, दो फिल्मों में भी किया साइन

बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग में बिजी हैं। वह प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी लव लाइफ तो कभी शादी अभिनेता कई वजहों से सुर्खियों का हिस्सा होते हैं। फिल्मी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि सलमान को उनकी नई पार्टनर मिल गई है और वह इन दिनों उनके साथ रिलेशनशिप में हैं। 

दरअसल उमैर संधू के एक ट्वीट ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। उमैर का कहना है कि सलमान और पूजा रिलेशनशिप में हैं। उमैर ने अपने ट्वीट में लिखा- ब्रेकिंग न्यूज…टाउन में नया कपल सामने आ गया है। मेगा स्टार सलमान खान को पूजा हेगड़े से प्यार हो गया है। सलमान के प्रोडक्शन हाउस ने पूजा को अपनी दो फिल्मों के लिए साइन भी कर लिया है। ये दोनों आजकल साथ में समय बिता रहे हैं और सलमान के करीबी ने भी इस बात को कन्फर्म किया है। 

इसे भी पढ़ें- Yash-Radhika: पहली मुलाकात में राधिका ने यश से नहीं की थी बात, मोहब्बत के इजहार से सात फेरों ऐसे तय किया सफर

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान के पास इन दिनों किसी का भाई किसी की जान, किक 2, सूरज बड़जात्या संग एक फिल्म और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है। इसके अलावा वह शाहरुख खान की पठान में भी कैमियो रोल करते नजर आएंगे। इसके अलावा पूजा हेगड़े सलमान के साथ किसी का भाई किसी की जान और रणवीर सिंह की सर्कस को लेकर चर्चा में हैं।  




Source link

Related Articles

Back to top button