Sanju Samson, R Ashwin And Prasidh Krishna Still Get Chance In India’s World Cup 2023 Squad Know How

0
3

India’s World Cup 2023 Squad: वनडे वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा की गई, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों को दूर रखा गया. स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन, स्पिनर आर अश्विन और तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं. तीनों ही खिलाड़ियों को टीम में न देख फैंस काफी निराश दिखाई दिए थे. लेकिन अगर हम कहें कि तीनों को अभी भी वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है, आइए जानते हैं कैसे?

भारतीय चीफ सिलेक्टर ने कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, लेकिन अभी भी टीम में बदलाव हो सकते हैं. स्क्वाड में आखिरी बदलाव करने की तारीख 27 सितंबर है, इसलिए इन तीनों ही खिलाड़ियों के लिए अभी भी टीम के दरवाज़े बंद नहीं हुए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी बदलाव में कौन जगह बना सकता है. फैंस ने स्क्वाड में बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को भी देख नाराज़गी ज़ाहिर की थी. 

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने स्क्वाड की घोषणा के वक़्त प्रेस वार्ता में कहा था, “लोग अपनी जगह के लिए लड़ रहे हैं, ये खराब चीज़ नहीं है. चुनौतियां बढ़ गई हैं और ये ज़्यादा मुश्किल हो गया है. लेकिन हमें देखना होगा कि कौन फॉर्म में है, विरोधी कौन है और उस परिस्थिति में कौन खिलाड़ी फिट होता और टीम को ज़्यादा फायदा पहुंचा सकता है. ये हर बार होता है. हमने क्रिकेट में देखा है कि आपको मुश्किल फैसले करने पड़ते हैं ताकि टीम को वो मिले जो चाहिए.”

रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में भी मिल सकता है मौका 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, संजू सैमसन, आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेयर के रूप में भी शामिल किया जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी इस बात को लेकर किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है. 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऐसी है टीम इंडिया

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.

 

ये भी पढ़ें…

AFG vs SL: अफगान कोच का नेट रनरेट समीकरण को लेकर बड़ा बयान, हमें इस बारे में नहीं थी कोई जानकारी

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here