Sansad Khel Mahotsav 2023 To Be Held Between 10 October And 2 November In Varanasi ANN

0
5

Sansad Khel Mahotsav 2023: वाराणसी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार होनेवाली है. प्रशासन की तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 10 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है. सांसद खेल महोत्सव के तहत पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी में खेल भावना को बढ़ावा देना है. सांसद खेल महोत्सव में प्रतिभाग लेने के लिए पंजीकरण ऑनलाइन होगा.

सांसद खेल महोत्सव पंजीकरण की जान लें तारीख

15 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख तय की गई है. सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रमुख तौर पर पांच कैटेगरी बनाई गई है. पांच कैटेगरी में कुल 31 कार्यक्रम होंगे. सांसद खेल महोत्सव में दिव्यांगजनों की भी अलग कैटेगरी होगी. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने विभागीय अधिकारियों के साथ सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की. बैठक में सभी कार्यक्रमों को एक ही मैदान पर आयोजित कराने पर भी चर्चा हुई.

 20 सितंबर तक दुरुस्त कर लें तैयारी-मंंडलायुक्त

उन्होंने मैदान को सांसद खेल महोत्सव के लिए जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया. मंडलायुक्त ने कहा कि सभी तैयारियां 20 सितंबर तक पूरी कर ली जाए. वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा. बनारस की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन 1 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा. शास्त्रीय संगीत पर आधारित प्रतियोगिताओं में कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका होगा. एकल और युगल प्रतियोगिताओं में गायन, वादन, नृत्य और नुक्कड़ नाटक को शामिल किया गया है. गायन प्रतियोगिताओं में शास्त्री संगीत, उप शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत और सुगम संगीत की विधाओं को रखा गया है. शास्त्रीय संगीत से जुड़ी प्रतियोगिताओं में कोई भी भाग ले सकता है.

Azam Khan: अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जारी रहेगा ट्रायल, हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इनकार

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here