Sara Ali Khan Gets Angry On Paparazzi As She Went To Cinema Hall With Friends Says Abhi Band Karo | Sara Ali Khan Angry: दोस्तों के साथ फिल्म देखने गईं सारा अली खान को पैपराजी पर आया गुस्सा, बोलीं

0
1

Sara Ali Khan Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वह अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं वह जब भी पैपराजी से भी मिलती हैं तो मुस्कुराहते हुए पोज देती हैं. जिसकी वजह से पैपराजी भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. सारा अली खान पैपराजी पर भड़क गई हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सारा हाल ही में अपने दोस्तों के साथ मूवी देखने गई थीं. जहां पैपराजी पर सारा को गुस्सा आ गया.

सारा अली खान अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती हैं. वह उनके साथ कभी ट्रिप पर तो कभी फिल्म देखने जाती हैं. सारा की दोस्तों के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं. 

सारा अली खान को आया गुस्सा
दोस्तों के साथ मूवी देखने गई सारा ने पहले पैपराजी के लिए पोज दिए. उसके बाद वह थिएटर का दरवाजा खुलने का ओपन करने लगीं. पैपराजी फिर भी उनकी फोटोज और वीडियो लेते रहें. जिसके बाद सारा को गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा- सर, प्लीज अभी बंद करो ना, मुझे अच्छा नहीं लगता.

फैंस ने ली सारा की साइड
सारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस सारा की तरफदारी करते नजर आ रहे हैं. वह वीडियो पर उनके सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- और नहीं तो क्या हमेशा पीछे पड़ जाते हो तुम लोग इनके पीछे. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- जीनो दो भाईयों. उनकी भी लाइफ है, डेली पीछे पड़े रहते हो सब.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार विक्की कौशल के साथ जरा हटके जरा बचके में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. जल्द ही वह आदित्य रॉय कपूर के साथ मैट्रो इन दिनों में नजर आएंगी. इस फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BB OTT 2 से हुए एविक्शन पर  Puneet Superstar ने अब तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मैं रियलिटी शो फेमस करता हूं ना कि…’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here