Editor’s Pick

Saturday Box Office Report Ajay Devgn Drishyam 2 Kajol Salaam Venky Vijayanand Collection – Box Office Report: बेहद सुस्त चाल से चल रही काजोल की ‘सलाम वेंकी’, अजय की ‘दृश्यम 2’ 200 करोड़ के पार

बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर काजोल की सलाम वेंकी और संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म वध रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में बेहद सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं। वहीं तीसरे शुक्रवार को दृश्यम के कलेक्शन में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा साउथ की फिल्म विजयानंद ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। तो चलिए जानते हैं कि शनिवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है। 

सलाम वेंकी

बीते शुक्रवार को काजोल और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म सलाम वेंकी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस फिल्म में मां और बेटे की खूबसूरत कहानी दिखाई गई है, जिसे देखकर दर्शकों की आंखें नम हो सकती हैं। पहले दिन इस फिल्म ने महज 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने करीब 70 लाख रुपये की कमाई की है। करीब 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

इसे भी पढ़ें- Parmeet Sethi: पहली नजर में ही सात साल बड़ी अर्चना पूरन सिंह पर आ गया था परमीत का दिल, घर से भागकर कर ली शादी

विजयानंद

विजयानंद लिविंग लीजेंड विजय संकेश्वर की बायोपिक है। फिल्म में कन्नड़ एक्टर निहाल आर, भरत बोपन्ना, अनंत नाग, रविचंद्रन, सिरी प्रह्लाद, अर्चना कोटिग सहित कई सितारे मौजूद हैं। पहले दिन इस फिल्म ने महज 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने महज 28 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 58 लाख रुपये हो गई है।




Source link

Related Articles

Back to top button