Editor’s Pick

Saturday Box Office Report Drishyam 2 Kantara Bhediya Day 2 Collection – Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर चल रही ‘दृश्यम 2’ की आंधी, टिकट खिड़की पर दूसरे दिन ‘भेड़िया’ की दहाड़

[ad_1]

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया रिलीज हुई थी। कहा जा रहा था कि ये फिल्म अजय देवगन की दृश्यम 2 को पछाड़ने आ रही है, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। दृश्यम 2 तो टिकट खिड़की पर आंधी की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। शुरुआत में शानदार कमाई करने के बाद वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन में कुछ गिरावट जरूर आई थी, लेकिन वीकएंड पर फिर से ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है। इसके अलावा कांतारा का जलवा अभी भी बरकरार है। तो चलिए जानते हैं शनिवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है।

भेड़िया

पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का जो हाल रहा है, वो किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में जब दृश्यम 2 रिलीज हुई तो मेकर्स को कुछ उम्मीद जगी। इसके बाद रिलीज हुई वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया से भी इस साल बॉलीवुड की नैया पार लगाने की उम्मीद जताई जा रही है। ओपनिंग डे पर तो भेड़िया ने अपने बजट का 10 फीसदी से ज्यादा कलेक्शन कर लिया था। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार शनिवार को भेड़िया ने 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 17.48 करोड़ रुपये हो गई है।

इसे भी पढ़ें- Bhediya: ‘भेड़िया’ के कलेक्शन में दूसरे दिन आया उछाल, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कर डाला इतने करोड़ का बिजनेस

 

दृश्यम 2

द कश्मीर फाइल्स की तरह इन दिनों दृश्यम 2 की आंधी चल रही है। सात साल बाद दोबारा खुली विजय सलगांवकर की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। शानदार ओपनिंग लेने के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन दूसरे शनिवार को दृश्यम 2 के कलेक्शन में एकबार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार दूसरे शनिवार को दृश्यम 2 ने 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 127.53 करोड़ रुपये हो गई है।

कांतारा

कांतारा को बॉक्स ऑफिस पर आठ हफ्तों का समय हो गया है। इस फिल्म ने देशभर में तो 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर ही लिया है, वहीं इस फिल्म का डंका दुनियाभर में भी बज रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कांतारा ने दुनियाभर में 400 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लिया है। 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button