SBI Boost For BCCI As Indian Board To Earn INR 47 Crore Latest Sports News

0
1

BCCI Official Partner: बीसीसीआई का ऑफिशियल पार्टनर अगले 3 सालों के लिए एसबीआई लाइफ होगा. बीसीसीआई ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मैचों के लिए एसबीआई लाइफ को अपना ऑफिशियल पार्टनर बनाया है. भारतीय टीम के 1 मैच के लिए एसबीआई 85 लाख रूपए बीसीसीआई को देगा. वहीं, बीसीसीआई का टाइटल पार्टनर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बीसीसीआई को प्रति मैच 4.2 करोड़ रूपए भुगतान करता है.

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और रोजर बिन्नी ने क्या कहा?

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि हमें यह एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने एसबीआई लाइफ को अपना ऑफिशियल पार्टनर बनाया है. एसबीआई लाइफ इंटरनेशनल मैचों के अलावा डोमेस्टिक मैचों में हमारा ऑफिशियल पार्टनर होगा. इसके अलावा बीसीसीआी के प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी ने अपनी बात रखी. रोजर बिन्नी ने कहा कि एसबीआई का ऑफिशियल पॉर्टनर बनना शानदार अनुभव है. हमें इस बात का एलान करते हुए अच्छा लग रहा है.

बीसीसीआई को प्रति मैच 85 लाख रुपये मिलेंगे

दरअसल बताते चलें कि एसबीआई लाइफ भारत की सबसे बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनी में से एक है. एसबीआई लाइफ ने प्रति मैच 85 लाख रुपये देने के करार पर समझौता किया है. हालांकि, शुरुआती बेस प्राइस 75 लाख रुपये प्रति मैच था. लेकिन बीसीसीआई को प्रति मैच 85 लाख रुपये मिलेंगे. बीसीसीआई और एसबीआई डील की शुरूआत भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच से हो चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहली में खेला गया. इस मैच में केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. एसबीआई लाइफ के साथ तीन साल के इस करार में 56 मैच कवर होंगे. इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट में एसबीआई लाइफ बीसीसीआई का आफिशियल पार्टनर होगा.

ये भी पढ़ें-

Asian Games 2023: एशियन गेम्स का रंगारंग आगाज, चीन में लगी खिलाड़ियों की महफिल, हरमनप्रीत-लवलीना ने की भारत की अगुवाई

Watch: वाराणसी में PM Modi ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर और योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here