Sc Collegium:पांच उच्च न्यायालयों में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश, इन हाईकोर्ट को मिलेंगे नए सीजे – Supreme Court Collegium Recommends Appointment New Chief Justices For Five High Courts Including Allahabad Hc

सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : Social Media
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय समेत पांच हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों (CJ) की नियुक्ति के लिए सिफारिश की है। इनमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश है। कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस टीएस शिवगननम को कलकत्ता हाईकोर्ट और जस्टिस रमेश सिन्हा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की। वहीं, जस्टिस सोनिया जी गोकणी को गुजरात हाईकोर्ट और जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर को मणिपुर हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस रहे न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किए जाने के बाद से यह पद खाली है। वहीं कलकत्ता हाईकोर्ट में मौजूदा चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव के 30 मार्च को सेवानिवृत्त होने के बाद पद खाली हो रहा है।
इससे एक दिन पहले, बुधवार को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना, हिमाचल प्रदेश, गौहाटी और त्रिपुरा के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की थी। केरल हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस के. विनोद चंद्रन को पटना हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है। कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति सबीना के नाम की सिफारिश की है। न्यायमूर्ति संदीप मेहता को गौहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। वहीं, झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई है।
Source link