Sensex Nifty Opens Flat On Second Day Of Weeks Trading Session – Sensex Opening Bell: मिले-जुले रुझानों के बीच हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त

शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वैश्विक बाजार से मिले-जुले रुझान के बीच घरेलू बाजार सपाट ढंग से खुले। हफ्ते के दूसरे कारोबारी फिलहाल सेंसेक्स 54.67 अंकों की बढ़त के साथ 61199 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 17.85 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18177.80 अंकों के लेवल पर कारोकर रहा है।
सेंसेक्स 18 अंकों की गिरावट के साथ 61126 पर खुला, जबकि निफ्टी 19 अंकों की तेजी के साथ 18179 के स्तर पर ओपनप हुआ। बैंक निफ्टी 120 अंकों की मजबूती के साथ 42467 अंकों पर कारोबार करता दिखा। मंगलवार के कारोबारी सेशन में LT, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, मारुती, डॉ रेड्डी जैसे शेयरों में मजबूती दिख रही है। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया और टाटा स्टील में कमजोरी है। बीते दिन सोमवार को सेंसेक्स अंकों तक टूट गया था।
डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ ओपन हुआ। रुपये में कारोबार 12 पैसे की मजबूती के साथ 81.72 के स्तर पर खुला। वहीं, क्रूड ऑयल सोमवार को 82 डॉलर पर पहुंच गया। फिलहाल यह 88 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी बाजार में गिरावट दिखी। डाओ जोन्स 0.13 फीसदी, S&P 500 में 0.39 फीसदी और नैस्डैक में 1.09 फीसदी तक कमजोर हुआ।