Shah Rukh Han Deepika Padukone Song Faraatta Is Out From Atlee Film Jawan

0
10

Jawan Faraatta Song: एटली की मल्टीस्टारर फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है. शाहरुख खान की इस फिल्म ने ना जाने कितने बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. वहीं आज एटली ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर फैंस को एक सरप्राइज दिया है.

जवान से रिलीज हुआ “फर्राटा” सॉन्ग
डायरेक्टर ने फिल्म से धमाकेदार गाना ‘फर्राटा’ रिलीज किया है. इस गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की मैग्नेटिक कनेक्शन देखने लायक है. दोनों एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा रहे हैं. बता दें कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान जब भी बड़े पर्दे पर साथ नजर आते, तो स्क्रीन पर तहलका मचाते हैं. इससे पहले दोनों “ओम शांति ओम” और “चेन्नई एक्सप्रेस” जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं.

गाने में दिखी दीपिका-शाहरुख की लाजवाब केमेस्ट्री
वहीं दोनों की जोड़ी “लुंगी डांस” और “दर्द-ए-डिस्को” जैसे चार्ट-टॉपिंग गानों में दर्शकों को दीवाना बना चुकी है. यह गाना, साल के मोस्ट एंटरटेनिंग गानों में से एक बनने के लिए तैयार है, जिसमें उनकी आकर्षक केमिस्ट्री दिखाई गई है, जो दर्शकों को सरप्राइज कर देती है. गाने के लीरिक्स चंद्रबोस के हैं, वहीं नकाश अजीज, जोनिता गांधी, अरिवू ने इसे गाया हैं और इसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया हैं और फराह खान ने कोरियोग्राफ किया हैं.

जवान बॉक्स ऑफिस
‘जवान’ ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है, बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14वें दिन यानी 20 सितंबर को ‘जवान’ ने भारत में 10 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 518.28 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के जबरा फैन हुए बीजेपी सांसद Gautam Gambhir, फोटो शेयर कर लिखा- आपसे बहुत कुछ सीखना है!

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here