Shah Rukh Khan First Reaction On Jawan Box Office Collection Deepika Padukone Jawan PC | Jawan की सक्सेस पर Shah Rukh Khan ने कहा फैंस को शुक्रिया, बोले

0
2

Shah Rukh Khan On Jawan Success: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है. एक्टर की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) पर फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. वहीं अब फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद शाहरुख ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने फैंस और मीडिया का शुक्रिया अदा किया.

जवान’ की सफलता के लिए शाहरुख ने फैंस का कहा शुक्रिया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान ने कहा कि, शुक्रिया सभी का. प्रेस का शुक्रिया, फैन्स का शुक्रिया जो यहां आए हैं. बहुत कम मौका मिलता है कि किसी फिल्म के साथ इस तरह से जीया जा सके. साउथ के कई लोग इस फिल्म में शामिल थे. इसलिए ये फिल्म चार साल से बन रही थी. इसलिए ऐसे कई लोग थे टीम में जो कई दिनों तक अपने घर नहीं गए थे. ये उनकी कड़ी मेहनत है.

शाहरुख खान ने की दीपिका और सुनील ग्रोवर की तारीफ

शाहरुख खान ने आगे कहा कि, फिल्म में सभी लेडीज और दीपिका पादुकोण बड़ी ख़ूबसूरत लग रही हैं. सुनील ग्रोवर का काम भी कमाल का है और फिल्म में और मेरा तो जवाब ही नहीं है. इस फिल्म के लिए 100 से ज्यादा तकनीशियन्स ने काम किया है. तो उन सभी को आज शुक्रिया कहना चाहूंगा. इन सभी के अलावा पूजा डडलानी ने भी इस फिल्म बहुत मेहनत की है.

पहले दिन ही मैंने शाहरुख के साथ शूट किया था – रिद्धि

वहीं शाहरुख खान के अलावा फिल्म की बाकी कास्ट भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रही. इस दौरान एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि, पहले ही दिन मेरा शूट शाहरुख के साथ था और मैं बहुत खुश थी, वैसे ही जैसे सभी लोग यहां पर खुश हैं.

पांच मिनट में ही फिल्म के लिए हां बोल दिया था – सान्या

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने इस दौरान कहा कि, फिल्म के लिए एटली सर के साथ मेरी पहली मीटिंग जूम पर थी औऱ मैंने पांच मिनट में ही डिसाइड कर लिया था कि मैं ये फिल्म करूंगी..और शाहरुख से मिलूंगी. वहीं आलिया ने कहा, कि शाहरुख पहली ही मुलाकात से हमारे साथ काफी बहुत कूल थे और हमें को-एक्टर की ही तरह से ट्रीट किया. इसके अलावा लहर खान ने बताया कि, जब हम शूटिंग नहीं करते थे तो हम अक्सर शाहरुख से मस्ती भरी बात करते थे.

हमेशा से शाहरुख के साथ काम करना था – सुनील

वहीं एक्टर सुनील ग्रोवर ने इस दौरान स्टेज पर शाहरुख खान का बाहें फैलाने वाला सिग्नेचर स्टेप भी किया. उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा से शाहरुख के साथ काम करना चाहता था, एटली का बहुत शुक्रिया. राजाकुमारी ने फिल्म के गाने को लेकर बात करके हुए कहा कि, जैसे ही मुझे अनिरुद्ध ने गाने की बीट्स भेजी, मैं समझ गई कि ये गाना बढ़िया है और मुझे पता था ये गाना काम‌ करेगा. फिल्म के संगीतकार अनिरुद्ध ने कहा, मैंने शाहरुख की ‘कल हो ना हो’ 7 बार देखी थी. मैंने ‘डॉन 2’ भी पहले दिन देखी थी. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा बॉलीवुड डेब्यू शाहरुख खान के साथ होगा.

ये भी पढ़ें-

Jawan Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर Jawan का जलजला, Shah Rukh Khan की फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में मारी ग्रैंड एंट्री, जानें फ्राइडे का कलेक्शन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here