Shah Rukh Khan Jawan Nayanthara Vijay Sethupathi Priyamani Riddhi Dogra Star Cast Educational Qualification

0
13

Jawan Star Cast Education: जवान का टीजर आने के बाद से ही लोग फिल्म से जुड़ी अलग-अलग चीजें गूगल पर सर्च कर चुके थे. कोई इसका बजट ढूंढ रहा था तो कोई इसके तलाश रहा था. वहीं कुछ लोग इस फिल्म के स्टार कास्ट की को लेकर एक्साइटेड थे. तो चलें आज जवान की स्टार कास्ट की पढ़ाई और डिग्री के बारे में जानते हैं.

जवान फिल्म में पूरी तरह से कहानी को शाहरुख खान ही लीड करते दिख रहे हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से हुई थी. इसके बाद उन्होंने हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र की डिग्री हासिल की. उन्होंने मास्टर की डिग्री जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन से ली.

नयनतारा
साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा इस बार शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म में दिख रही हैं. फिल्मों में ये इंग्लिश बोलने में काफी कंफर्टेबल लग रही हैं. इसकी वजह यह है कि इन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर डिग्री हासिल की है.

विजय सेतुपति
एक एक्टर, गीतकार, मेकर और राइटर इन सभी चीज़ों में हाथ आजमा चुके विजय सेतुपति साउथ सिनेमा में एक बड़ा नाम हैं. उनकी हायर स्टडीज सेकेंडरी स्कूल कोडम्बाक्कम के एमजीआर से हुई है. बी कॉम कॉमर्स से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. जिसके बाद दुबई में उन्होंने एकाउंटेंट के रूप में काम भी किया था.

प्रियामणि
साउथ फिल्म की एक्ट्रेस और मॉडल प्रियामणि ने 2003 में फिल्मी करियर की शुरुआत की है. उनकी स्कूलिंग श्री अरबिंदो मेमोरियल स्कूल से हुई थी. उन्होंने क्रिश्चियन लॉ कॉलेज से बीए साइकोलॉजी की पढ़ाई की है.

रिद्धि डोगरा
रिद्धि डोगरा ने एक डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. दिल्ली में जन्मी रिद्धि डोगरा की पढ़ाई दिल्ली से ही हुई है. दिल्ली के एपीजे स्कूल से उन्होंने स्कूलिंग की है. इसके बाद कमला नेहरू कॉलेज से बीए साइकोलॉजी ऑनर्स की पढ़ाई की थी.

सानिया मल्होत्रा
दंगल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सानिया मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनकी स्कूलिंग रेयान इंटरनेशनल स्कूल से हुई थी. जो कि दिल्ली में ही है. इसके बाद गार्गी कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी.

कब रिलीज हुई जवान?
7 सितंबर को जवान रिलीज हो गई है. इसका टीजर आने के बाद से ही दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म ने रिलीज के तुरंत बाद से ही सिनेमाघरों में धमाल मचाना शुरू कर दिया है. 

ये भी पढ़ें: Jawan Special Screening: शाहरुख खान ने दिए अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज, मस्ती करती नजर आईं ‘जवान’ की हसीनाएं

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here