Shah Rukh Khan Raees Pakistani Actress Mahira Khan Got Married For The Second Time With Boyfriend Salim Karim Video Viral

0
2

Mahira Khan Wedding: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने रविवार को अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी कर ली. शाहरुख खान के साथ रईस में नजर आईं एक्ट्रेस की ये दूसरी शादी है.  शादी के बंधन में बंधने का फैसला करने से पहले माहिरा ने पांच साल तक बिजनेसमैन को डेट किया था. पाक एक्ट्रेस की शादी की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

माहिरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड से की दूसरी शादी
माहिरा खान  ने एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में सलीम से शादी की. शादी का पहला वीडियो माहिरा के मैनेजर अनुशय ताल्हा खान ने शेयर किया है. वीडियो में, माहिरा को दुल्हन के जोड़े में अपने शौहर के पास आते देखा जा सकता है. इस दौरान उनके दूल्हे मिया माहिर को दुल्हन के लिबास में देख खुशी के मारे रोते हुए भी नजर आए.

 

माहिरा दुल्हन के जोड़े में लगीं बेहद खूबसूरत
माहिरा खान ने अपने बिग डे पर लाइट ब्लू कलर का लहंगा, चोली पहना था. जिस पर उन्होंने मैचिंग की लॉन्ग चुनरी कैरी की थी. दुल्हन बनी माहिरा काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके दूल्हे मियां सलीम ने ऑल ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी थी जिस पर उन्होंने ब्लू कलर का साफा बांधा हुआ था. दोनों की जोड़ी एक दूसरे के साथ काफी अच्छी लग रही थी. वीडियो में सलीम माहिरा का घूंघट उठाते हुए और फिर उन्हें गले लगाते नजर आते हैं. इस दौरान कपल के रिश्तेदार और फ्रेंड्स तालिया बजाकर उन्हें चियर करते हैं.

माहिरा खान की शादी की वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं.

 

माहिरा ने साल 2020 में सलीम के बारे में किया था खुलासा
बता दें कि माहिरा ने पहली बार 2020 में एक बातचीत में सलीम के बारे में खुलासा किया था. समीना पीरजादा के साथ रिवाइंड के दौरान माहिरा ने कबूल किया था कि वह सलीम को डेट कर रही हैं. उन्होंने फैशन मुगल हसन शहरयार यासीन के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उनके बारे में काफी डिटेल शेयर की थी. पाकिस्तानी आउटलेट डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक माहिरा ने कहा, “हमसफ़र में एक पंक्ति है जो मुझे सुंदर लगी, जहां अशर खिरद से कहते हैं, ‘पता नहीं तुम मुझे किस नेकी के बदले में मिली हो’ और मैं उनके बारे में भी ऐसा ही सोचती हूं. मैंने अपनी लाइफ में जरूर कुछ अच्छा किया होगा जो खुदा ने उन्हें मेरे पास भेज दिया.”

ये भी पढ़ें:-Jawan Box Office Collection Day 25: बॉक्स ऑफिस पर फिर गूंजी शाहरुख खान की Jawan की दहाड़ चौथे रविवार 600 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें- कलेक्शन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here