Shah Rukh Khan Revealed Jawan Spoiler In Ask Me Anything Session Before Film Release On 7 September 2023

0
1

Jawan Spoiler: शाहरुख खान के फैंस उनकी अपकमिंग रिलीज ‘जवान’ का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुपरस्टार ने पहले ही फिल्म के ब्लॉकबस्टर प्रीव्यू और ट्रेलर के साथ फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. वहीं अब किंग खान ने फैंस को ट्रीट देते हुए हुए सोशल मीडिया पर अपने ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन मे फिल्म की कुछ डिटेल्स भी जारी कर दी. सुपरस्टार ने फिल्म के स्पॉइलर और मोरल लेसन के बारे में बात की.

जवान’ फिल्म से क्या सीख मिलती है?
दरअसल संडे को शाहरुख खान सोशल मीडिया पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के जरिए एक बार फिर अपने फैंस से जुड़े थे. इस दौरान तमाम फैंस ने एक्टर से कई सवाल पूछे जिनके एसआरके ने भी मजेदार जवाब दिए. इस बीच एक फैन ने किंग खान से पूछा, ‘जवान’ फिल्म से क्या सीख मिलती है? इस पर एक्टर ने जवाब दिया, “फिल्म इस बात को दर्शाती है कि हम लोग कैसे बदलाव ला सकते हैं जो हम अपने आसपास चाहते हैं.”

 

शाहरुख खान ने जवान’ का स्पॉइलर किया जारी
एक और यूजर ने सवाल किया, “ने हांगकांग में अपनी पत्नी के साथ जवान के एडवांस टिकट बुक किए. एक्साइटेड फील कर रहा हूं प्लीज रिलीज़ से पहले हमें एक स्पॉइलर दें?” इस पर किंग खान ने खुलासा किया, “प्लीज बिगनिंग को मिस ना करें टाइम पर पहुंचें” किंग खान ने इस दौरान ये भी बताया कि उनके सबसे छोटे बेटे अबराम को ‘जवान’ का कौन सा गाना पसंद है. एक्टर ने खुलासा कि, “फिल्म में एक खूबसूरत लोरी है. वरना मेरा फेवरेट चालेया है…और नॉट रमैया वस्तावैया का फिल्मी वर्जन.”

 

जवान’ को लेकर नर्वस हैं शाहरुख खान?
जब पूछा गया कि क्या शाहरुख फिल्म को लेकर घबराए हुए हैं, तो उन्होंने क्लियर किया, “अब केवल इस बात से एक्साइटेड हूं कि जवान सिनेमाघरों में जितना पॉसिबल हो उतना एंटरटेनमेंट करेगी! यह पिछले 3 सालों की कड़ी मेहनत वाली जर्नी रही है.”

‘जवान’ की धुंआधार हो रही एडवांस बुकिंग
बता दें कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई शुरू कर दी है. ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड रोल में हैं. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार भी सपोर्टिंग रोल में हैं. ये मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: –Gadar 2 Box Office Collection Day 24: संडे की कमाई में Sunny Deol की Gadar 2 ने 500 करोड़ किया क्रॉस , ‘पठान’, ‘बाहुबली 2’ का टूटा रिकॉर्ड

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here