Shaheen Afridi May Became Dangerous In IND Vs PAK Asia Cup 2023 Latest Sports News

0
2

Shaheen Afridi Stats And Records: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के लिए शाहीन अफरीदी बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का नई गेंद के साथ पॉवरप्ले ओवर में रिकार्ड्स शानदार है. खासकर, पहले ओवर में शाहीन अफरीदी को खेलना बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होती है. एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर यह नजारा देखने को मिला. नेपाल के ओपनर को शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में आउट कर पवैलियन का रास्ता दिखा दिया.

शाहीन अफरीदी की गेंदों को कैसे खेलेंगे भारतीय बल्लेबाज…

दरअसल, शाहीन अफरीदी की इनस्विंग गेंदों पर खेलना आसान नहीं है. शाहीन अफरीदी शुरूआती ओवरों में गेंद को की ओर लाते हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. वहीं, रोहित शर्मा और केएल राहुल समेत भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के आंकड़े बताते हैं कि लेफ्ट ऑर्म पेसरों की गेंद को खेलना हमेशा बड़ी चुनौती रही है. खासकर, तब हालात और बद से बदतर हो जाते हैं, जब लेफ्ट ऑर्म पेसरों की गेंद इनस्विंग होती है.

लेफ्ट ऑर्म पेसरों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष…

ऐसा कई मौकों पर देखा गया है कि जब रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे भारतीय बल्लेबाज लेफ्ट ऑर्म पेसरों की गेंद संघर्ष करते नजर आए. आंकड़े बताते हैं कि मोहम्मद आमिर, मिचेल स्टार्क, मिचेल जॉनसन और शाहीन अफरीदी जैसे लेफ्ट ऑर्म पेसर हमेशा भारतीय बल्लेबाजों के मुश्किल सवाल पूछते रहे हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज शाहीन अफरीदी की गेंदों का सामना कैसे करते हैं… गौरतलब है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमान-सामना 2 सितंबर को होगा. दोनों टीमें पालेकेल्ले के मैदान पर आमने-सामने होगी.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: बाबर आजम ने 19वां शतक जड़कर बनाया अद्भूत रिकॉर्ड, अमला-कोहली जैसे दिग्गज रह गए बहुत पीछे

Asia Cup 2023: क्या भारत-पाकिस्तान मुकाबले में होगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here