Shahrukh Khan Jawan Director Atlee Kumar Net Worth Salary Income Details

0
1

Jawan Director Atlee Kumar Net Worth:शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ आज सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है. फिल्म को पहले दिन ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शक इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.  इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ के बेहद फेमस डायरेक्टर एटली ने किया है. एटली को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में क्रिएटिव फोर्स माना जाता है. उनकी इमेजिनेटिव स्टोरीटेलिंग और एक्सेप्शनल डायरेक्शन के चलते वे साउथ के बेस्ट डायरेक्टर माने जाते हैं और इसी वजह से वे हाई डिमांड में भी रहते हैं. एटली हर फिल्म के लिए करोड़ों वसूलते हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘जवान’ के डायरेक्टर की नेटवर्थ कितनी है.

‘जवान’ के डायरेक्टर एटली की नेटवर्थ कितनी है
‘जवान’ के डायरेक्टर एटली का रियल नाम अरुण कुमार है. उन्होंने फिल्म राजा रानी से साल 2013 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म बिगिल ब्लॉकबस्टर रही थी और इसने 200 करोड़ का आंकडा पार किया था. वहीं अब एटली की लेटेस्ट डायरेक्शनल फिल्म जवान के भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीदे हैं. वहीं एटली की नेटवर्थ की बात करें तो सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ के डायरेक्टर की नेटवर्थ लगभग 42 करोड़ रुपये हैं.

 


एक फिल्म से कितनी फीस वसूलते हैं एटली
रिपोर्ट की मानें तो एटली अपनी डायरेक्शन फिल्म से मोटी फीस वसूलते हैं. वे हर फिल्म के लिए तकरीबन 52 करोड़ रुपये फीस के तौर पर चार्ज करते हैं. हालांकि खबरों की मानें तो डायरेक्टर ने जवान के लिए अपनी फीस घटाई थी और उन्होंने इसके डायरेक्शन के लिए 30 करोड़ रुपये वसूले थे.

एटली कुमार का विजनरी स्टोरीटेलर से भारत के सबसे सफल फिल्म निर्देशकों में से एक में ट्रांसफॉर्मेशन यकीनन उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिभा की वजह से ही है. अब पूरी दुनिया डायरेक्टर की लेटेस्ट  ‘जवान’ को एंजॉय कर रही है और उनके काम की जमकर तारीफ भी कर रही है.

ये भी पढ़ें- Jawan Celebs Review: शाहरुख खान की ‘जवान’ की तारीफ करते नहीं थक रहे सेलेब्स, बोले- ‘किंग खान की ये है अब तक की बेस्ट फिल्म

 

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here