Shahrukh Khan Launched The New Poster Of Film Jawan Can Be Seen In 5 Different Looks ENT

0
5

Jawan Poster: बॉलीवुड के रोमांस किंग यानी शाहरुख खान और उनके जवान के लुक ने प्रीव्यू के लॉन्च के बाद से ही दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. जहां, प्रीव्यू ने पहले ही दर्शकों को नए लेवल के एक्शन्स की झलक दिखाई है, वहीं जवान को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले एलिमेंट्स में से एक शाहरुख के अलग-अलग अवतार हैं, जिसे लेकर सभी के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है कि आखिर उनके हर एक लुक के पीछे की क्या कहानी होगी.

पांच अलग अवतारों में दिखे शाहरुख़:
‘जवान’ में शाहरुख खान के सभी अवतारों को एक सिंगल फ्रेम में मिलाकर, नया पोस्टर आज पेश किया गया है, जो फ़िल्म में पांच अलग-अलग दिखने वाले लुक्स को शानदार तरीके से पेश कर रहा है. जिस खूबसूरत तरीके से शाहरुख इन अलग-अलग अवतारों के बीच बेहद आसानी से बदलाव करते हैं, वह उनकी शानदार फ्लेक्सिबिलेटी का सबूत है. “जवान” बेशक दर्शकों को शाहरुख के अलग-अलग वर्जन से इन्ट्रोड्यूस कराने के लिए तैयार है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है.

‘जवान’ एटली ने डायरेक्ट की है. गौरी खान और गौरव शर्मा ने को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here