साल 2023 बड़ी फिल्मों का साल रहा है. एक से बढ़कर एक फिल्में आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर दबा कर कमाई की और ढेरों रिकॉर्ड्स तोड़े. इनमें से एक ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 6000 करोड़ पार धमाल मचा दिया था- गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3. फिल्म की ओवरसीस कमाई हुई थी- 3800 करोड़ रुपए, वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कमाए 6550 करोड़ रुपए.