Shahrukh Khan Starrer Jawan Is All Set To Be A Blockbuster At Box Office Received Positive Response From The Censor Board ENT

0
4

Shahrukh’s Jawan all Set to release: जैसे-जैसे जवान अपनी रिलीज के करीब आ रही है फिल्म में किंग खान को एक और दमदार अवतार में देखने की फैन्स बेताब होते जा रहे हैं. ऐसे में विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग सेल शुरू हो चुकी है और जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म अगले महीने रिलीज़ होने वाली है, और पहले से ही अपनी स्टार स्टडेड कास्ट, ट्रेंडिंग म्यूजिक और रोमांचक प्रीव्यू के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है. 

शाहरुख का है डबल रोल: शाहरुख खान की जवान 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फैन्स शाहरुख और एटली के मेल को देखने के लिए बेहद एक्साइटिड हैं. इसमें शाहरुख को डबल रोल में दिखाया गया है एक खुफिया ऑफिसर और एक चोर. वहीं नयनतारा लेडी सुपरस्टार के नाम से मशहूर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं और विजय सेतुपति के साथ अहम किरदार में नजर आएंगी.

सेंसर बोर्ड से मिला शानदार रिस्पॉन्स
इस फिल्म में सीबीएफसी ने मेकर्स से 7 बदलाव करने को कहा था. प्रोड्यूसर्स से आत्महत्या और सिर कटे शरीरों के सीन्स को कम करने और हटाने के लिए कहा गया था. फिल्म का रन टाइम 169 मिनट और 18 सेकंड है और कट के बाद यह 169 मिनट और 14 सेकंड हो जाएगा. सैयद इरफ़ान अहमद नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया कि जवान को सेंसर बोर्ड टीम से शानदार रेस्पॉन्स मिला है और यह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार है.

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जवान को सेंसर से हामी मिल गई है, सूत्रों के मुताबिक फिल्म में कई रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स हैं. जवान सेंसर टीम की तरफ से बड़ी पॉजिटिव इनसाइड रिपोर्ट लेकर आ रही है. बस 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर आने वाली सुनामी का इंतजार करें.”

‘जवान’ एटली ने डाइरेक्ट की है. गौरी खान और गौरव शर्मा ने को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here