Editor’s Pick
Share Market Update: Market Closes Flat After Ups And Downs, Sensex Rises 20.96 Points, Nifty Crosses 18500 – Share Market Update: उतार-चढ़ाव के बाद सपाट ढंग से बाजार बंद, सेंसेक्स 20.96 अंक चढ़ा, निफ्टी 18500 के पार

शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढाव के बाद आखिर में सपाट ढंग से बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 20.96 अंकों की बढ़त के साथ 62.293.64 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 28.65 अंकों की बढ़त के साथ 18,512.72 अंकों पर बंद हुआ।