Editor’s Pick

Shekhar Suman Birthday Special Know About His Career Films Bold Scene With Rekha Personal Life Unknown Facts – Shekhar Suman: पहली ही फिल्म में रेखा के साथ बोल्ड सीन करके छा गए थे शेखर सुमन, करनी पड़ती थी खूब प्रैक्टिस

बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड सितारों में से एक मशहूर अभिनेता शेखर सुमन आज यानी 7 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। शेखर सुमन एक शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एंकर और निर्माता-निर्देशक भी हैं। वह अपने जोक्स के जरिए लोगों की पोल खोलने में माहिर हैं। शेखर सुमन ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया और फिल्मी पर्दे पर अपने टैलेंट से एक अलग पहचान बनाई है। उनके लिए लोगों के बीच आज भी उतना ही क्रेज है, जितना कभी पहले हुआ करता था। आज शेखर सुमन के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन की कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर एक अमिट छाप छोड़ने वाले शेखर सुमन का जन्म 7 दिसंबर 1962 को बिहार के पटना में हुआ था। शेखर ने अपनी पूरी पढ़ाई पटना से ही की थी। पढ़ाई पूरी होते ही शेखर सुमन ने अभिनय करने का फैसला किया, जिसके लिए वह मुंबई आ गए थे। आंखों में एक्टर बनने का सपना लिए शेखर सुमन ने फिल्म ‘उत्सव’ से बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का निर्देशन शशि कपूर और गिरीश कर्नाड ने किया था। पहली ही फिल्म में शेखर सुमन को रेखा के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में शेखर सुमन ने रेखा के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए थे, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में सनसनी मचा दी थी। शेखर सुमन को रेखा के साथ ऐसे सीन करने के लिए पहले घंटों प्रैक्टिस करनी पड़ती थी। अपनी पहली ही फिल्म से शेखर सुमन ने सभी का दिल जीत लिया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Bipasha Basu: बेटी के साथ सुकून के पल बिताते नजर आए करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा ने शेयर की क्यूट तस्वीर

अपने करियर की पहली ही फिल्म इरोटिक ड्रामा करने वाले शेखर सुमन ने बाद में कई फिल्मों में काम किया और दर्शकों सहित सभी की वाहवाही भी लूटी। ‘उत्सव’ के बाद शेखर सुमन ने ‘मानव हत्या’, ‘नाचे मयूरी’, ‘संसार’, ‘त्रिदेव’, ‘पति परमेश्वर’, ‘रणभूमि’, ‘चोर मचाए शोर’, ‘एक से बढ़कर एक’ और ‘भूमि’ सहित बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्मों में अपने हुनर का जलवा दिखाने के साथ-साथ शेखर सुमन ने छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय का दम दिखाया। बड़े पर्दे पर प्यार पाने वाले शेखर का लोगों ने टीवी की दुनिया पर भी खुले दिल से स्वागत किया।  

Flora Saini: एक्ट्रेस फ्लोरा ने सुनाई बॉयफ्रेंड के बुरे बर्ताव की कहानी, बोलीं- इतना पीटा कि जबड़ा तोड़ दिया

बड़े पर्दे पर अपने नाम का सिक्का जमाने के बाद शेखर सुमन ने छोटे पर्दे का रुख किया और दूरदर्शन के शो ‘वाह जनाब’ से अपने टीवी के सफर की शुरुआत की। इस शो से आते ही शेखर सुमन टीवी पर भी छा गए थे। दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। लेकिन शेखर सुमन को छोटे पर्दे पर असली पहचान अपने कॉमेडी सीरियल देख भाई देख से मिली थी। इस कॉमेडी सीरियल को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। इसके बाद वह कॉमेडी शो ‘लाफ्टर चैलेंज’ को कई सीजन तक जज करते दिखाई दिए थे। शेखर आज भी दर्शकों को अपने अदांज से गुदगुदाते रहते हैं।

Aryan Khan: आर्यन ने पूरा किया अपनी पहली स्क्रिप्ट पर काम, फैंस को झलक दिखा बोले- एक्शन कहने का इंतजार…

 




Source link

Related Articles

Back to top button