Shilpa Shetty Ganesh Utsav Celebration Actress Did Ganapati Immersion Actress Danced On Dhol

0
10

Shilpa Shetty Ganapati Immersion: देशभर में गणेश उत्सव की धूम है और बॉलीवुड जगत में तो इसे बेहद शानदार तरीके से मनाया जा रहा है. कई सितारों के घर पर गणपति बप्पा विराजे जिनमें से एक शिल्पा शेट्टी भी हैं. एक्ट्रेस हर साल अपने घर पर गणपति बप्पा को लाती हैं और पूरी विधि-विधान के साथ डेढ़ दिन बाद उनका विसर्जन भी करती हैं. इस बार भी शिल्पा शेट्टी ने ऐसा ही किया.

शिल्पा शेट्टी ने ढोल-नगाड़ों के साथ गणपति विसर्जन किया. एक्ट्रेस अपने घर के बाहर गणपति विसर्जन के दौरान ढोल की थाप पर झूमती नजर आईं. इस दौरान शिल्पा लाइट पिंक कलर की पारंपरिक मराठी साड़ी और येलो ब्लाउज पहने नजर आईं. इस दौरान उनके साथ पति राज कुंद्रा और उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: Nita Ambani ने लगाया Shah Rukh Khan को गले, दीपिका पादुकोण ने संवारे अबराम के बाल, देखें गणपति सेलिब्रेशन के Inside Videos

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here