Shilpa Shetty Raj Kundra Wedding Anniversary Know About Couple First Meeting Marriage Proposal Love Story – Shilpa-raj Kundra: शिल्पा से मुलाकात, पहली बीवी से तलाक और फिर…, पढ़िए शिल्पा-राज के प्यार का दिलचस्प किस्सा

कुछ जोड़ियों की मिठास पर वक्त का असर नहीं होता। वक्त खराब हो, दुनिया खिलाफ हो या फिर किस्मत बेईमान हो…इन जोड़ियों के प्यार में कभी पतझड़ का मौसम नहीं आता। ऐसी ही जोड़ियों में से एक है, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी। दोनों के बीच कई सारी परेशानियां आईं। लेकिन, दूरियां इन्हें छू तक नहीं पाईं। और इस तरह 13 साल बाद भी दोनों हाथों में हाथ डाले जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे का साथ देते रहे हैं। आइए, दोनों की शादी की सालगिरह के मौके पर जानते हैं, दोनों की पहली मुलाकात का वह किस्सा, जब यूपी बिहार लुटने वाली शिल्पा शेट्टी के दिल को राज कुंद्रा लूट ले गए थे।
यह भी पढ़ें: माथे पर भस्म…हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता लिए नजर आए अजय देवगन, रिलीज हुआ ‘भोला’ का धांसू टीजर
यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा के वकील ने नई चार्जशीट को लेकर दी सफाई, कहा- इस केस से कोई लेना-देना नहीं
यह भी पढ़ें: ‘हां, मैंने गर्भ में सीखा सिनेमा, उधास मामा की लोरियों से सीखा संगीत, धूम 4 के लिए…’