Shiv Sena Ubt Office Razed In Kalyan-dombivali As Part Of Anti Encroachment Drive – Maharashtra: ठाणे में शिवसेना-उद्धव गुट का स्थानीय कार्यालय ध्वस्त, कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण रोधी अभियान चलाते हुए आठ दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इनमें एक दुकान पर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना का स्थानीय कार्यालय भी था। एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी।
हालांकि, स्थानीय शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता रमाकांत देवलेकर ने बताया कि एक दिन पहले की गई विध्वंस की कार्रवाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल होने से इनकार करने के कारण थी।
उन्होंने कहा, इलाके में अन्य अवैध ढांचा को छुआ तक नहीं गया। स्थानीय शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने विध्वंस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस बीच, कल्याण-डोंबिवली नगर निगम की वार्ड अधिकारी कविता हिले ने कहा, ढांचे अतिक्रमण थे और नोटिस जारी करने समेत सभी नागरिक नियमों का पालने करने के बाद उन्हें ढहाया गया है।