Editor’s Pick
Shraddha Murder Case Aftab Amin Poonawalla Narco Test Live Delhi Police All Update In Hindi – Shraddha Murder Case Live: आज होगा आफताब का नार्को टेस्ट, आरोपी को तिहाड़ से लेकर निकली दिल्ली पुलिस

08:25 AM, 01-Dec-2022
Shraddha Murder Case Live: आज होगा आफताब का नार्को टेस्ट, आरोपी को तिहाड़ से लेकर निकली दिल्ली पुलिस
श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा। नार्को का प्री-सत्र मंगलवार को एफएसएल में हुए पॉलिग्राफ टेस्ट के दौरान हो गया था। पॉलिग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट एक दो दिन में आ जाएगी। हालांकि, आफताब ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है। उसे इसका कोई अफसोस भी नहीं है। दिल्ली पुलिस के अनुसार आफताब का नार्को टेस्ट डॉ. नवीन कुमार की देखरेख में सात सदस्यीय टीम दूसरी मंजिल पर ओटी नंबर दो में करेगी। आज सुबह 10 बजे के बाद टेस्ट शुरू होगा। साकेत कोर्ट ने नार्को टेस्ट की अनुमति दी है। पुलिस ने पांच दिसंबर को भी नार्को टेस्ट के लिए सुरक्षित रखा हुआ है।