Editor’s Pick

Shraddha Murder Case Police Prepared List Of 50 Questions For Questioning Aftab Narco Test News In Hindi – खत्म होगा चोर-पुलिस का खेल: श्रद्धा हत्याकांड के हर राज से पर्दा उठाएगी 50 सवालों की सूची, अब आफताब उगलेगा सच

अदालत ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत चार दिनों के लिए बढ़ा दी। आरोपी का कल नार्को टेस्ट करवाया जाएगा, इसके लिए पुलिस ने सवालों की सूची तैयार की है। मंगलवार को साकेत अदालत स्थित मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष आरोपी को सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जानी है और अभी मृतका के शव के पूरे हिस्से बरामद नहीं हुए है और उन्हें बरामद करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस आरोपी के बताए गए स्थानों पर शव के टुकड़ों को बरामद करने का प्रयास कर रही है। 

आरोपी आफताब बोला- मैं पुलिस को बता चुका सबकुछ

सुनवाई के दौरान पूनावाला ने कोर्ट को बताया कि अचानक उकसाने और गुस्से में आकर उसने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। उसने कहा कि घटना को हुए कई महीने हो चुके हैं वह घटनाओं की एक स्पष्ट श्रृंखला प्रदान करने में असमर्थ है और इसलिए उसके बयानों में एकरूपता नहीं है। आरोपी ने कहा कि मैं पुलिस को सबकुछ बता चुका हूं। अब घटना को याद करने में मुश्किल हो रही है।

आरोपी के वकील ने कोर्ट में आफताब से मिलने की लगाई अर्जी

वहीं आरोपी के वकील अविनाश ने कोर्ट में आफताब से मिलने की अर्जी लगाई है। उन्होंने कहा कि जब से आफताब की गिरफ्तारी हुई है उससे किसी को मिले नहीं दिया गया। अदालत ने उनके आवेदन को स्वीकार कर आफताब से पुलिस हिरासत में मिलने की मंजूरी उन्हें प्रदान कर दी।

अविनाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जहां श्रद्धा के टुकड़े फेंके आफताब ने पुलिस को उस तालाब का स्केच बनाकर दिया है। आफताब का नार्को टेस्ट रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने 50 सवालों की लिस्ट तैयार की है।

आरोपी आफताब ने गुरुग्राम में फेंके थे आरी व ब्लेड

आपको बता दें कि देश को हिला देने वाले श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने सबूतों को सोची-समझी साजिश के तहत खत्म किया है। उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल किए गए औजारों को इस तरह फेंका कि पुलिस बाद में ढूंढ न सके।




Source link

Related Articles

Back to top button