Shriya Saran Birthday Special Drishyam Actress Struggle Career Films Lifestyle Education Unknown Facts

0
4

Shriya Saran Unknown Facts: 11 सितंबर 1982 के दिन उत्तराखंड के हरिद्वार में जन्मी श्रिया सरन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह अपनी मासूमियत से किसी का भी दिल जीतने में माहिर हैं. वह न सिर्फ बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि इतनी शानदार डांसर हैं, जो क्लासिकल और वेस्टर्न दोनों तरह के डांस में पारंगत है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको श्रिया की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 

दिल्ली में पली-बढ़ीं श्रिया

हरिद्वार में जन्मी श्रिया सरन की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई. दरअसल, उनके पिता पुष्पेंद्र सरन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड यानी भेल में काम करते थे, जबकि मां नीरजा सरन दिल्ली पब्लिश स्कूल में पढ़ाती थीं. डांस के प्रति श्रिया की दीवानगी को देखते हुए उन्हें डांस की ट्रेनिंग दिलाई गई. यही वजह रही कि कॉलेज के दौरान भी वह डांस कॉम्पिटिशन में जमकर हिस्सा लेती थीं. 

म्यूजिक एल्बम ने दी नई राह

कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते-लेते श्रिया को रेणु नाथन के म्यूजिक एल्बम थिरकती क्यूं हवा में काम करने का मौका मिला. इस म्यूजिक एल्बम में काम करने के दौरान श्रिया सरन को रामोजी फिल्म्स की फिल्म इष्टम मिल गई, जिसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा. हालांकि, श्रिया ने कामयाबी का स्वाद उस वक्त चखा, जब वह सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म शिवाजी द बॉस में मुख्य भूमिका निभाती नजर आईं. वहीं, अजय देवगन की दृश्यम और दृश्यम 2 ने तो उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. 

जब माधवन को नहीं कह पाईं I Love You

श्रिया को भले ही शिवाजी और दृश्यम से शोहरत मिली, लेकिन वह बॉलीवुड की एक रोमांटिक मूवी का ऑफर गंवा चुकी हैं. दरअसल, श्रिया सरन ने माधवन की फिल्म रहना है तेरे दिल में के लिए भी ऑडिशन दिया था. उस दौरान श्रिया को माधवन की आंखों में देखते हुए उन्हें आई लव यू कहना था. श्रिया ने कई बार यह डायलॉग बोलने की कोशिश की, लेकिन डायलॉग खत्म होने से पहले ही वह हंसने लगती थीं. ऐसे में उनके हाथ से यह फिल्म निकल गई थी.

Jawan Box Office Collection Day 4: संडे को बॉक्स ऑफिस पर SRK की ‘जवान’ ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, हिंदी भाषा में की सबसे ज्यादा कमाई, जानें- चौथे दिन का कलेक्शन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here