Shubman Gill Says It Feels Great To Open With Rohit Sharma Especially Knowing That All Focus Is On Him

0
4

Shubman Gill On Open With Rohit Sharma: भारतीय टीम के लिए युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब बताया है कि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना क्यों पसंद है. भारतीय टीम के लिए इस जोड़ी ने पिछले लगभग 1 साल के अंदर काफी शानदार प्रदर्शन किया है. आगामी एशिया कप और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में गिल का रोहित के साथ पारी की शुरुआत करना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में इन दोनों के फॉर्म पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में अब तक 9 मैचों में पारी की शुरुआत करने के साथ 76.11 के औसत से 685 रन बनाए हैं. गिल ने आईसीसी के साथ बात करते हुए रोहित के साथ ओपनिंग करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि रोहित पावरप्ले में हवाई शॉट लगाना पसंद करते हैं, जबकि मैं गैप खोजकर चौका बटोरने की तरफ देखता हूं. उन्हें छक्का लगाना पसंद है. मुझे लगता है हम दोनों के खेलने की शैली अलग-अलग है और इसी कारण यह जोड़ी कामयाब रही है.

अपने बयान में गिल ने आगे कहा कि रोहित उन्हें उनका स्वाभाविक खेल खेलने की पूरी आजादी देते है. उनके साथ पारी की शुरुआत करना शानदार है, क्योंकि आपको पता है कि विपक्षी टीम का पूरा ध्यान उनके ऊपर ही होता है. ऐसे में दूसरा बल्लेबाज खुलकर खेल सकता है.

एशिया कप में पाकिस्तान से होगा भारत का पहला मुकाबला

आगामी एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले इस टूर्नामेंट के लिए घोषित हुई 17 सदस्यीय भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी 24 अगस्त से बेंगलुरू में लगने वाले कैंप में हिस्सा लेंगे जो 29 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में सभी खिलाड़ियों को तैयारी के लिए पूरा समय भी मिलेगा. गिल ने इस साल खेले 12 वनडे मैचों में 68.18 के औसत से अब तक 750 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें…

World Cup 2023: बुमराह-प्रसिद्ध को विश्व कप से पहले मिलने चाहिए थे ज्यादा मैच, टीम इंडिया कोच ने बताया कारण

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here