Editor’s Pick
Sidharth Kiara Wedding Live:कल सात फेरे लेकर एक-दूजे के होंगे सिड-कियारा, संगीत के बाद शादी की रस्में शुरू – Sidharth Kiara Wedding Live Shershaah Actors Marriage Functions In Suryagarh Palace Jaisalmer Photos Videos

10:01 AM, 06-Feb-2023
आज होगी हल्दी-मेहंदी की रस्म
सिड और कियारा की हल्दी की रस्म आज होगी, जिसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं, इसके बाद कियारा के हाथों पर सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लगेगी।
09:58 AM, 06-Feb-2023
खास अंदाज में हुआ मेहमानों का स्वागत
08:54 AM, 06-Feb-2023
संगीत का वीडियो आया सामने
सिड-कियारा की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बीती रात दोनों की संगीत नाइट की तैयारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
08:32 AM, 06-Feb-2023
Sidharth Kiara Wedding Live: कल सात फेरे लेकर एक-दूजे के होंगे सिड-कियारा, संगीत के बाद शादी की रस्में शुरू
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शनिवार को अपने परिवार के साथ राजस्थान के जैसलमेर में पहुंच गए थे। वहीं, रविवार को कपल के करीबी दोस्त भी शादी में शामिल होने के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में पहुंच चुके हैं। आज से सिड-कियारा की शादी की रस्में होंगी।