Somali National Army Has Killed 27 Al-Shabaab Terrorists

0
2

Somalia Army Military Operation: सोमालिया इन दिनों आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहा है. उनका मकसद है देश से आतंक से जुड़े लोगों को सफाया किया जा सके. इसी संबंध में सोमालिया की राष्ट्रीय सेना ने जानकारी दी कि उसने मध्य सोमालिया के गाल्मुदुग प्रांत के तीन गांवों में चल रहे सैन्य अभियानों में अल-शबाब के 27 आतंकवादियों को मार गिराया है.

तीन ठिकाने किए नष्ट
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने शनिवार (23 सितंबर) को कहा कि मिलिलिको, सील गंबर और बालाल धीर गांवों में शुक्रवार (22 सितंबर) की रात को चलाए गए ऑपरेशन में अल-शबाब के तीन ठिकाने भी नष्ट हो गए.

मंत्रालय ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में जारी एक बयान में कहा, “दुश्मन के तीन ठिकानों को निशाना बनाया गया और उनके वाहनों और सैन्य उपकरणों को नष्ट कर दिया गया है.

अल-शबाब आतंकवादियों ने नहीं दी टिप्पणी
फिलहाल नए सैन्य अभियान के संबंध में अल-शबाब आतंकवादियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है. सोमाली सेना ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सैनिकों के साथ मिलकर अल-कायदा से जुड़े सशस्त्र समूह को बेअसर करने के प्रयास तेज कर दिए हैं.

सहयोगी बलों ने 2011 में अल-शबाब आतंकवादी समूह को मोगादिशु से बाहर खदेड़ दिया, लेकिन इस्लामी समूह अभी भी हमले करने, सरकारी प्रतिष्ठानों, होटलों, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने में सक्षम है.

बता दें कि इससे पहले भी सोमालिया की राष्ट्रीय सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में अल-शबाब के 23 आतंकवादियों को मार गिराया था और साथ ही सैनिकों ने इस सैन्य अभियान के दौरान अल-शबाब के तीन ठिकानों को नष्ट कर दिया है. मंत्रालय ने बताया था कि सैनिकों के तरफ से मारे गए 23 आतंकवादियों में दो कमांडर भी शामिल थे. 

राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने 2022 में आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी और उसके बाद से सरकारी बलों ने अल-शबाब के खिलाफ हमले जारी रखे हैं. तो वहीं राष्ट्रपति ने कसम खाई है कि वे अल-शबाब आतंकवादियों को उनके गढ़ों से बाहर निकाल कर ही रहेगें. 

यह भी पढ़ें- ‘अंतर्राष्ट्रीय कानून के पालन करना जरूरी’, QUAD विदेश मंत्रियों के बयान में चीन पर परोक्ष हमला

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here