Editor’s Pick

Son Kills Father Along With Mother In Delhis Pandav Nagar Area – मां-बेटे ने बेरहमी से की हत्या: अंजन को पहले पिलाई शराब और दीं नशे की गोलियां, बाद में कर दिए टुकड़े-टुकड़े

[ad_1]

दिल्ली के पांडव नगर इलाके में अंजन दास हत्याकांड ने हर किसी के दिल को दहला कर रख दिया है। मां ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने बेहरमी से उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें फ्रिज में रख दिया। जांच में सामने आया है कि पत्नी पूनम व सौतेले बेटे दीपक ने अंजन दास को पहले शराब पिलाई। शराब में नशे की गोलियां मिला दी जब अंजन बेहोश हो गया तो आरोपियों ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी। 

पुलिस ने बताया कि इन्होंने अंजन पर चाकू से 10 से 12 हमले किए थे। इसके बाद शव को एक दिन घर में छोड़ दिया।। जब शव से पूरा खून निकल गया तो आरोपियों ने दरांती और चाकू से 10 टुकड़े किए। इसके बाद टुकड़ों को पॉलिथीन में पैक कर फ्रिज में रख दिया था। आरोपी अगले तीन-चार दिन तक टुकड़ों को फेंकते रहे।

मां-बेटे ने हत्या के बाद रात के समय शव के टुकड़े अलग-अलग इलाकों में सुनसान जगह पर फेंक दिए। उन्होंने बदबू छिपाने के लिए घर को पेंट कराया था। पुलिस ने अभी तक 10 से 12 टुकड़े बरामद कर लिए हैं, इसी के साथ जिस चाकू से अंजन की हत्या की गई वह भी पुलिस के हाथ लगा है।

इसस घटना से जुड़े कई सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले थे। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में पिछले कुछ महीनों से एक लाश के अलग-अलग दिन टुकड़े बरामद हो रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और केस दर्ज किया इस मामले को वर्कआउट करने के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया।

इस हत्याकांड का खुलासा आरके पुरम क्राइम ब्रांच के एसीपी उमेश की टीम ने किया है। उन्ही की टीम ने मृत अंजन दास की पत्नी पूनम और बेटे दीपक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मां-बेटे को अंजन पर शक था कि उसका संबंध किसी दूसरे के साथ हैं और लगातार मना करने के बावजूद भी नहीं मान रहा था, जिसके बाद उन्होंने उसे मार डाला। 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button