Sonakshi Sinha Bought 11 Crores Sea Facing Luxury Apartment Bandra In Mumbai

0
3

Sonakshi Sinha Buy Luxury Apartment:  बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने मुंबई में समंदर किनारे आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. एक्ट्रेस का ये लग्जरी आशियाना करोड़ों का बताया जा रहा है. चलिए जानते हैं सोनाक्षी ने किस बिल्डिंग में और कितने करोड़ का घर खरीदा है.

सोनाक्षी सिन्हा ने खरीदा करोड़ों का अपार्टमेंट
सोनाक्षी सिन्हा ने बांद्रा रिक्लेमेशन, बांद्रा वेस्ट में रंग शारदा ऑडिटोरियम के पास 81 ऑरेटे में 4,200 स्कवायर फुट का सी-फेसिंगअपार्टमेंट खरीदा है. उनके इस घर की डील 11 करोड़ रुपयों में हुई है. प्रोजेक्ट प्रमोटर्स पिरामिड डेवलपर्स और सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा के बीच एक्ट्रेस की तरफ से 29 अगस्त को रजिस्टर्ड सेल एग्रीमेंट के मुताबिक अपार्टमेंट – बांद्रा के केसी रोड पर बिल्डिंग की 26 वीं मंजिल, सबसे टॉप फ्लोर पर है. ये 2208.77 स्क्वायर फुट (सिर्फ अपार्टमेंट एरिया) में फैला हुआ है. इस एग्रीमेंट को Zapkey.com द्वारा एक्सेस और शेयर किया गया था. एक्ट्रेस ने इसके लिए 55 लाख की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है.

बता दें कि सोनाक्षी के इस नए अपार्टमेंट में 348.43 वर्ग फुट का लॉबी एरिया है. साथ ही यहां सर्वेंट टॉयलेट, एयर हैंडलिंग यूनिट के लिए भी स्पेस है. वहीं एडिशनल एरिया में 1,653.67 स्क्वायर फुट की छत भी शामिल है. कुल कार्पेट एरिया 4,210.87 स्क्वायर फुट है. अपार्टमेंट चार कार पार्किंग स्पेस है और यहां से माहिम बे और बांद्रा-वर्ली सी लिंक का खूबसूरत नजारा भी दिखता है.

सोनाक्षी ने पहले ही खरीदा था घर
सोनाक्षी सिन्हा ने इससे पहले भी मई महीने में मुंबई में करोड़ों का घर खरीदा था. एक्ट्रेस ने अपने आशियाने की तस्वीरें भी सोशस मीडिया पर शेयर की थी और लिखा था उनका ये घर भी सी फेसिंग है और यहां ये बांद्रा सी लिंक का खूबसूरत नजारा दिखता है. 

 


सोनाक्षी सिन्हा वर्क फ्रंट
सोनाक्षी सिन्हा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को की पिछली रिलीज फिल्म जबल एक्सएल थी, वे दहाड़ में भी नजर आई थीं. फिलहाल उनकी किटी में हॉरर-कॉमेडी Kakuda है.वो बड़े मियां-छोटे मियां में भी नजर आएंगीं.

ये भी पढ़ें: Watch: Hiten Tejwani ने मुंबई की बारिश में पत्नी गौरी संग एंजॉय की रोमांटिक ड्राइव, एक्टर ने वीडियो शेयर कर लिखा- ‘फर्क है.. फर्क है’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here