South Africa Announce 15 Member Squad For World Cup 2023 Temba Bavuma Captain

0
2

South Africa’s Squad For World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका की ओर से 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. मेगा टूर्नामेंट में टेम्बा बावुमा टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. कुछ देर पहले ही विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था और अब साउथ अफ्रीका ने भी अपना स्क्वाड घोषित कर दिया. विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूब से होगी. वहीं इन दिनों अफ्रीका टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. 

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. इससे पहले टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 29 सितंबर और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 अक्टूबर को वॉर्मअप मैच खेलेगी. विश्व कप के लिए कप्तानी करने वाले टेम्बा बावुमा बीते कुछ वक़्त से वनडे में साउथ अफ्रीका की कमान संभाल रहे हैं. 

स्क्वाड में गेराल्ड कोएट्ज़ी को भी मौका दिया गया है. गेराल्ड ने इसी साल अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और अब उन्हें विश्व स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. कोएट्ज़ी अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट, 2 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 9, वनडे में 5 और टी20 इंटरनेशनल में 3 विकेट चटका लिए हैं. ऐसे में गेराल्ड कोएट्ज़ी पर टीम का दारोदार हो सकता है. 

इसके अलावा टीम में कई अनुभवी बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया है. जिसमें- विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डा कॉक, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन तक कई मौजूद हैं. वहीं बॉलिंग अटैक में एनरिक नॉर्किया जैसे तेज़ तर्रार गेंदबाज़ों को मौका दिया गया है. 

वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन.

 

ये भी पढ़ें…

India ODI World Cup Squad 2023: हार्दिक पांड्या का फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे अहम क्यों होने वाला है?

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here