Sp Leader Anurag Bhadauriya’s Property Will Be Seized. – Lucknow: सपा नेता अनुराग भदौरिया की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी, पुलिस ने नोटिस चस्पा की

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
सपा नेता अनुराग भदौरिया के घर हजरतगंज पुलिस ने शुक्रवार देर शाम नोटिस चस्पा की। इसमें कहा गया है कि अगर वह हाजिर नहीं हुए तो उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
बीते 11 नवंबर को टीवी न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान भदौरिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है।
ये भी पढ़ें – पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की खेतिहर भूमि जब्त, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भूमि पर लगाया बोर्ड
ये भी पढ़ें – यूपी सरकार ने दिए निर्देश, रुकेगी गोशालाओं में दूध की बंदरबांट
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि अनुराग भदौरिया के खिलाफ भाजपा नेता हीरो बाजपेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से अनुराग फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए इंदिरानगर, माल एवेन्यू और गोमतीनगर स्थित ठिकानों पर कई बार दबिश दी जा चुकी है।
इसके बावजूद वे हाजिर नहीं हुए हैं। डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को अनुराग के इंदिरानगर ए-ब्लॉक स्थित घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है।