Editor’s Pick

Spy Balloon:अमेरिका के बाद अब रोमानिया और मोलदोवा में भी दिखे रहस्यमयी गुब्बारे, हवा में ही हुए गायब! – Mysterious Spy Balloon Like Object Seen In Romania Moldova Air Space

[ad_1]

अमेरिका के प्रहार के बाद चीनी जासूसी गुब्बारा समुद्र में गिरा
– फोटो : Social Media

विस्तार

बीते दिनों अमेरिका में विशाल जासूसी गुब्बारे दिखाई दिए थे, जिन्हें अमेरिका की वायुसेना ने निशाना बनाकर गिरा दिया था। अमेरिका ने इसे लेकर चीन पर जासूसी करने के आरोप लगाए थे लेकिन चीन ने इससे इनकार किया था। अब रोमानिया और मोलदोवा के आसमान में भी ऐसे ही रहस्यमयी गुब्बारे दिखाई दिए हैं। हैरानी की बात ये है कि जब इन गुब्बारे जैसे दिखने वाली रहस्यमयी चीजों को निशाना बनाने के लिए जेट उड़े तो ये गुब्बारे जैसी दिखने वाली चीजें गायब हो गईं और काफी देर तलाशने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका! 

रोमानिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि उनकी वायुसेना के सर्विलांस सिस्टम ने हवा में एक मौसमी गुब्बारे जैसी चीज को देखा। इसके बाद दो मिग21 लांसर विमानों को दक्षिण पूर्वी रोमानिया के हवाई क्षेत्र में भेजा गया, जहां गुब्बारा दिखाई दिया था। हालांकि जेट को हवा में कोई ऐसी चीज नहीं दिखाई दी। हवा में काफी देर तलाश के बाद करीब 30 मिनट बाद फाइटर जेट बेस पर वापस लौट आए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सर्विलांस में गुब्बारा 11 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ता दिखा। 

रोमानिया के पड़ोसी देश मोलदोवा में भी एक ऐसा ही रहस्यमयी गुब्बारा दिखाई दिया। मोलदोवा के नागरिक उड्डयन विभाग ने बताया कि रक्षा मंत्रालय से उन्हें हवा में किसी रहस्यमयी गुब्बारे के उड़ने की जानकारी मिली थी। यह गुब्बारे जैसी दिखने वाली चीज यूक्रेन सीमा के पास दिखाई दी। मौसम में खराबी के चलते मोलदोवा की फ्लाइट्स उस गुब्बारे का पता लगाने के लिए उड़ान नहीं भर सके। एक घंटा 22 मिनट तक गुब्बारे पर नजर रखने के बाद गुब्बारे को हानिकारक नहीं माना गया।  

बता दें कि बीते दिनों अमेरिका में भी ऐसे विशाल गुब्बारे देखे गए थे। जिसके बाद अमेरिका और चीन के रिश्तों में तनाव आ गया है। अमेरिका ने आरोप लगाया कि इन गुब्बारों में जासूसी उपकरण लगे थे। हालांकि चीन ने जासूसी की बात से इनकार किया और कहा कि यह मौसम की जानकारी लेने वाले गुब्बारे थे जो गलती से अमेरिका के हवाई क्षेत्र में दाखिल हो गए थे।  

[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button