Sukhee Box Office Collection Day 1 Shilpa Shetty Movies Earns 30 Lakh On Opening Day

0
1

Sukhee Box Office Collection Day 1: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म सुखी (Sukhee) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की टक्कर विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली से हुई है. दोनों ही फिल्मों को शाहरुख खान की जवान का सामना करना पड़ा है जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ है. सुखी की ओपनिंग डे पर बहुत बुरी हालत है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. ये फिल्म 1 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई है.

शिल्पा शेट्टी की फिल्म के पहले दिन के नंबर बहुत ही ज्यादा कम है. बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ये फिल्म औंधे मुंह गिर गई है. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.

पहले दिन की बस इतनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी की फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 30 लाख रुपये का बिजनेस किया है. इसकी शुरुआत बहुत ही कम से हुई है. वीकेंड पर कमाई थोड़ी बढ़ सकती है. अब ये करोड़ में एंट्री कर पाती है ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

सुखी का द ग्रेट इंडियन फैमिली और जवान दोनों की वजह से ही इतना बुरा हाल हुआ है. विक्की कौशल की फिल्म ने कुछ खास बिजनेस नहीं किया है लेकिन फिर भी सुखी की तुलना में काफी ज्यादा किया है. द ग्रेट इंडियन फैमिली ने पहले दिन 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान की जवान दोनों ही फिल्मों को तगड़ा कॉम्प्टीशन दे रही है. जवान को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है  लेकिन फिर भी कोई इस फिल्म को बीट नहीं कर पा रही है.

सुखी की बात करें को इसे सोनाली जोशी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शिल्पा के साथ कुशा कपिला, अमित साध, दिलनाज ईरानी, किरण कुमार, विनोद नागपाल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म एक 38 साल की हाउसवाइफ की कहानी है.

ये भी पढ़ें: बेटी की मां बनने के बाद खुशी से फूली नहीं समा रहीं  Disha Parmar, एक्ट्रेस बोलीं- जब वो मेरी आंखों में देखती है तो मेरा दिल..’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here