Sunny Deol Wants To Work With Alia Bhatt Says It Could Be Anything | Alia Bhatt के साथ काम करना चाहते हैं Sunny Deol, बोले

0
4

Sunny Deol Wish: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म 465 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. 22 साल बाद आए गदर के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. तारा सिंह और सकीना की केमिस्ट्री का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सनी देओल बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं. जिसकी इच्छा उन्होंने खुद जाहिर की है. 

इसी साल आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई है. ये फिल्म भी अभी तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और अच्छा बिजनेस कर रही है. सनी देओल ने कहा है कि वह आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहते हैं.

आलिया के साथ करना चाहते हैं काम
सनी देओल ने हाल ही में जूम से बातचीत की. सनी से पूछा गया कि वह किस फीमेल एक्टर के साथ काम करना चाहते हैं. सनी देओल ने आलिया भट्ट का नाम लिया और कहा कि जरुरी नहीं कोई ऐसा रोल हो जिसमें उन्हें आलिया के अपोजिट कास्ट किया जाए. मुझे आलिया पसंद है. उनके साथ फिल्म करना काफी इंटेरेस्टिंग होगा. मैं ये नहीं कह रहा हीरो-हीरोइन की तरह अपोजिट रोल हो, मैं कह रहा हूं कि कैसा भी रोल चलेगा, बेटी-पिता जैसा भी हो सकता है.

आलिया ने जीता नेशनल अवॉर्ड
आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 69वें नेशनल अवॉर्ड मिला है. आलिया को संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में लीड रोल के लिए ये अवॉर्ड मिला है. आलिया क नेशनल अवॉर्ड पर सनी देओल ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- उनके लिए ये बहुत अच्छा है, वो डिसर्व करती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट के पास फिलहाल कई फिल्में हैं. वह जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. वह आखिरी बार हॉलीवुड मूवी द हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आईं थीं. बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें: Imlie से जल्द विदा लेने वाली हैं ये एक्ट्रेस! सीरियल में लीप के बाद बदल जाएगा पूरा ट्रैक! ऐसे होगा अथर्वा-इमली की कहानी का The End

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here